Mahindra Scorpio N Carbon Edition हुई भारत में लॉन्च, नए अवतार में कर रही दिलों पर राज

Mahindra Scorpio N Carbon Edition: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कॉर्पियो N को एक नई एडिशन के साथ लांच कर दिया गया है। महिंद्र स्कॉर्पियो N को भारतीय बाजार में कार्बन एडिशन का साथ लांच किया गया है, जिसमें की आपको पूर्ण ब्लैक फिनिश देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अब इसका एडिशन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ एक नया इंटीरियर और बाहरी रंग विकल्प मिलता है। अगर आप भी महिंद्र स्कॉर्पियो N को डार्क एडिशन में खरीदने का तैयारी कर रहे है, तो फिर यह एडिशन आपके लिए ही है। आगे महिंद्र स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

कीमत 

महिंद्र स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन कीमत भारतीय बाजार में 19.19 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस मुख्य रूप से दो वेरिएंट और सभी इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। हाल ही में महिंद्र स्कॉर्पियो N ने 2 लाख से भी अधिक यूनिटों की बिक्री रिकॉर्ड को पार किया है। 

महिंद्र स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन 

महिंद्र स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन में आपको बाहर की तरफ एक नए मैटेलिक ब्लैक पेंट ऑफर किया गया है, जो की इसे और अधिक बोल्ड और एग्रेसिव बना देता है। इसके अलावा भी इसमें स्मॉक्ड क्रोम एसेंट, 18 इंच पूर्ण ब्लैक फिनिश के साथ एलॉय व्हील और गलवानो फिनिश के साथ रूफ रेक्स ऑफर किया गया है। स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन में इसके अलावा भी बेहतरीन क्वालिटी का लेदर सीट के साथ बेहतरीन कंट्रास्ट में स्टिचिंग और अंदर की तरफ क्रोम फिनिश ऑफर किया गया है। महिंद्र स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन एडिशन आपको डार्क एडिशन की याद दिलाने वाली है। इसके रोड उपस्थिति भी अन्य गाड़ियों का तुलना में काफी ज्यादा अच्छी और बेहतरीन होने वाली है। 

इंजन 

बोनट के नीचे महिंद्रा स्कार्पियो N कार्बन एडिशन को संचालित करने के लिए 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 203 Bhp और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन 132 Bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को मैं आपको सिक्स स्पीड मैनुअल के साथ सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलने वाला है। ध्यान रखें केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ ही आपको 4WD की सुविधा मिलने वाली है।