CNG Car Fire Safety Tips: देशभर में आज के समय में लोग अपने जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए बेहतर माइलेज के साथ आने वाली सीएनजी कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन आए दिन सीएनजी कारों में आग लगने की खबरें सामने आ रही है. जिसमें लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ जा रही है. अगर आपके पास भी एक सीएनजी कार है तो यह खबर आपके बेहद कम की है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा आज क्यों लगती है और इससे बचने का क्या तरीका है?
क्यों लगती है आग ?
सीएनजी कारों में आग लगने के पीछे कई सारे वजह बताए जाते हैं. जिसमें इलेक्ट्रिक शॉक सर्किट, सीएनजी सिलेंडर में रिसाव और मौसम बदलाव के अलावा इंजन में किसी तरह की समस्या होने पर गाड़ियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है और कुछ गाड़ियों में आग लग भी जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इलेक्ट्रिक शॉक सर्किट की वजह से जब आग लगती है तो इसका सीधा संपर्क सीएनजी सिलेंडर से होता है और गाड़ी ब्लास्ट कर जाती है.
ऐसे बचाएं अपनी जान
• अगर आपके पास सीएनजी कार है तो आप उसका समय-समय पर जरूर मेंटेनेंस करवाएं.
• इसके अलावा सीएनजी सिलेंडर का समय-समय पर जांच जरुर करवा अगर उसमें किसी तरह की छोटी सी भी खराबी है तो उसे जरूर चेंज करवाएं.
• गाड़ी में होने वाले शॉक सर्किट से बचने के लिए आप उसके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की हमेशा जांच करवानी चाहिए.
• आपको अपनी गाड़ी को पार्क करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और कोशिश करें कि अधिक धूप में ना खड़ी करें.