Vastu Dosh Door Karne Ke Upay: लड़ाई झगड़ा होना बहुत ही ज्यादा आम बात है, लेकिन अगर ये बढ़ जाए तो व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है। इसलिए वास्तु के अनुसार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह कि ऊर्जाओं के ऊपर नजर रखना और ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
नकारात्मक ऊर्जा के होने पर घर में लड़ाई – झगड़े जैसी चीजें होना शुरू हो जाएंगी। वहीं, सुख – समृद्धि भी खत्म होती जाएंगी। ऐसे में अगर आप अपने घर में इन चीजों को रखेंगे तो नेगेटिव ऊर्जा पॉजिटिव ऊर्जा में बदल जाएगी।
• घर में रखें गणेश और लक्ष्मी जी कि मूर्ति
भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी कि मूर्ति घर में रखने से सुख – समृद्धि और उन्नति बनी रहेगी। लेकिन इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि पूजा स्थल का उचित दिशा कि ओर होना बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन कि कमी नहीं होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बना रहता है।
• घर में रखें पंचमुखी हनुमान जी कि तस्वीर
घर के मुख्य दरवाजे में अगर पंचमुखी हनुमान जी कि तस्वीर लगाते हैँ तो बुरी नजर से आप सुरक्षित रहेंगे। वहीं, ध्यान में रखें कि इसे दक्षिण दिशा कि ओर ही लगाएं। हनुमान जी कि तस्वीर घर में सुख – शांति और उन्नति लेकर के आती है।
• घर में रखें ज़ल से भरा हुआ कलश
पीतल या ताम्बे से भरे हुए कलश को रखने से घर में समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसलिए आप इसे घर के ईशान कोण में रख सकते हैँ।
• घर में रखें तुलसी जी के पौधे को
तुलसी जी का पौधा हर तरह के नेगेटिव ऊर्जाओं को पूर्ण रूप से खत्म कर देता है। इसे आप उत्तर -पूर्व दिशा कि ओर रख सकते हैँ। ये घर में पॉजिटिव ऊर्जाओं को बढ़ाने में कारगर साबित होता है।