Kia K8 Sedan: भारतीय मार्केट में किया बहुत ही जल्द अपनी एक क्रॉसओवर एसयूवी को लाने वाली है जिसे खूबसूरत डिजाइन में लाया जाएगा। कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कई नई कारों को लॉन्च करने वाली है।

इसमें से एक तस्मान पिकअप ट्रक भी होगी। इसके अलावा कंपनी अपनी बड़ी इलेक्ट्रिक SUV EV 9 को भी लाने वाली है। इसके अलावा कंपनी EV9 से ही प्रेषित एक नई खूबसूरत चादन गेट को लाने वाली है जो बहुत ही खूबसूरत होगी।

आकर्षक डिजाइन के साथ आई Kia K8

Kia K8 Price

खरीदना चाहते हैं 108MP कैमरा फोन? यहां लगी जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Petrol-Diesel Price: दिन निकलते ही पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, फटाफट जानें 1 लीटर का ताजा भाव

किया EV9 से इंस्पायर होकर कंपनी e8 को आकर्षक डिजाइन देने वाली है। इसके सामने की तरफ को डिजाइन को काफी हद तक बदल दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी इंटीरियर में भी कई बदलाव देखकर देखने को मिल सकते हैं।

इसमें नया वर्टिकल ऑरेंज हेडलाइट दिया जाएगा जो स्लिप एलइडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ आने वाला है। इसके पीछे की तरफ टेल लाइट भी कनेक्ट होगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो तेल लाइट बूमरैंग इफेक्ट देखने को मिलेगा।

इस कर में बिल्कुल ही नए एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो क्वॉड साल्टेड डिजाइन के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन इफेक्ट भी देखने को मिलता है। इसमें बिल्कुल ही नहीं एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इसके अलावा यह कोड साल्टेड डिजाइन के साथ आती है जो डुएल टोन इफेक्ट देती है नए फ्रंट और रियर बंपर की लंबाई भी बढ़ाई गई है। इसके फ्रंट और रियर ओवर हैंग को भी बढ़ाया गया है। इसमें दिए गए शीट मेटल पर शार्प लाइंस और प्लेयर विल आर्च को खूबसूरत बनाया गया है।

Kia K8 का प्रीमियम इंटीरियर

Kia K8 Sedan

7th Pay Commission: हो गया कंफर्म! इस तारीख को केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी तगड़ा इजाफा, जानें

नई Maruti Swift की कीमत 1 लाख, फिर इतनी होगी EMI, पढ़ें डिटेल

Kia K8 में नया एक कंट्रोल एंबिएंट लाइटिंग, अधिक सॉफ्ट टच मटेरियल, पीछे की तरफ इल्यूमिनेटेड सीट्स बक्कल और काफी प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इसका केबिन लेआउट हर ग्राहक को अपील करेगा। इस गाड़ी में प्रयोग किया गया मटेरियल इसे बहुत ही लग्जरियस बनाता है। इसके अलावा ऐसी नई कलर ऑप्शंस में भी लाया जाएगा जो ग्राहकों के लिए काफी अच्छी बात है।

यह है कार की कीमत

Kia K8 है तो एक सेडान लेकिन इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह 200 पीएस का पावर जेनरेट करेगा। वही इसमें 1.6 लीटर का हाइब्रिड पावर ट्रेन वाला इंजन भी मिलेगा जो 240 पीएस का पावर जेनरेट करने वाला है।

यह जो व्हील ड्राइव कर होगी जो शानदार परफॉर्मेंस देने वाली है। इस कर को तो वैसे कोरिया में लाया गया है जहां इसकी कीमत भारतीय रुपए में 23 लाख रुपए से शुरू होकर 35 लाख रुपए तक जाती है।

राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है।...