Citroen Basalt:अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-पैक वाली कूपे SUV खरीदना चाहते है तो तैयार हो जाइए, क्योंकि Citroen अब कल यानि की 9 अगस्त को अपनी धांसू कार Basalt को लॉन्च करने वाली है। ये कार दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही दमदार भी है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है।

आपको बता दे की Citroen ने इस महीने की शुरुआत में ही Basalt को पेश किया था, लेकिन अब तक सिर्फ इसके लुक और फीचर्स के बारे में ही पता चला था। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं, क्योंकि कल यानी 9 अगस्त को इसकी कीमत के बारे में पता चलने वाला है।

Citroen Basalt 2 1

Citroen Basalt धांसू डिजाइन 

Basalt का लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। इसकी डिजाइन काफी हद तक C3 Aircross से मिलती-जुलती है, लेकिन कूपे स्टाइल वाली छत, अलग तरह के टेल लैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील्स इसे एक अलग ही लुक देते हैं। अगर आप राइड करना पसदं करते है। तो आपके लिए ये कार बेस्ट है।

आज ही खरीदें इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त स्कूटर, TVS iQube EV गजब का माइलेज और कीमत भी कम

EV Charging: बारिश में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

 

 Basalt का केबिन

दोस्तों इंटीरियर की बात करे तो Basalt का केबिन भी काफी आकर्षक है। इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचेर्स देखने को मिलते है, जैसे की 10.25 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप्स जैसे और भी कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा के लिए हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

Citroen Basalt इंजन

Basalt में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा – एक नॉर्मल और दूसरा टर्बोचार्ज्ड। नॉर्मल इंजन 80 बीएचपी की पावर देता है, जबकि टर्बो वाला 109 बीएचपी का। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे।

Citroen Basalt 2 2

कीमत  ( Citroen Basalt Price India)

कीमत की बात करे तो Basalt की कीमत 13 लाख के आस पास है। इस सेगमेंट में Basalt की मुख्य टक्कर Tata Curvv से होगी, लेकिन साथ ही Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, MG Astor, Maruti Brezza, Tata Nexon और Mahindra XUV300 जैसे कार से होगा।

युवापीढ़ी का इंतजार हुआ अब खत्म, यामाहा करने जा रही जल्द ही अपनी नई Rx100 को भारत में लांच, कीमत जान हो जाओगे हैरान

नए डिजाइन के साथ आई Bajaj Chetak 3201 स्कूटर, जबरदस्त डिजाइन और धांसू फीचर्स से लैस

My name is Manoj Kumar Lodh. I have been passionate about writing since childhood. I love to learn about new things happening in the country and the world and to research them. I have been writing articles...