Personal Loan: जब आम व्यक्ति को पैसे की जरूरत होती है तो वह लोन लेता है। जैसे कि लोग पर्सनल लोन लेते हैं और इसे लेकर लोगों के मन में कई गलतफहमियां रहती है, जो कि उनके लिए ठीक नहीं होती हैं। आइए आपको पर्सनल लोन से जुड़ी 6 जरूरी बातें बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- Cheapest Air Fares- International Flight tickets are available for just Rs 4319, Know the full offer 

केवल नौकरी और हाई क्रेडिट स्कोर ही ठीक नहीं

पर्सनल लोन लेने के लिए नौकरी औरक्रेडिट स्कोर ही काफी है, यह सोचना गलत है। इसमें इनकम, बचत और क्रेडिट हिस्ट्री को भी देखा जाता है। अगर आपके डाक्यूमेंट्स सही हों तो नौकरी करने वाले या सीनियर सिटिजन पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Personal Loan

सिर्फ जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन काफी नहीं

अधिकतर लोग पर्सनल लोन को सिर्फ ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लेते हैं। पर ऐसा नहीं होना चाहिए। आज के समय लोन को पढ़ाई, घर के रिपेयर के लिए या छुट्टियां और किसी पुराने लोन को चुकाने के लिए किया जाता है।

पर्सनल लोन को लेकर गिरवीं रखने की जरूरत नहीं

पर्सनल लोन लेने के लिए किसी तरह की प्रॉपर्टी या सोने को गिरवीं रखने की जरूरत नहीं है। बैंक क तरफ से इनकम, करह का बोझ और क्रेडिट स्कोर को देखकर ही लोन अप्रूव किया जाता है।

ब्याज की दर हर बार ज्यादा नहीं होती

पर्सनल लोन की ब्याज दर होने लोन या ऑटो लोन से कुछ ज्यादा होती है। पर क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी कम रहती है। जैसे क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 36 से 45 फीसदी तक देनी पड़ सकती है। वहीं पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.50 फीसदी तक हो सकती है।

लोन का प्रोसेस ज्यादा कठिन नहीं

पर्सनल लोन को पहले लेना काफी कठिन होता था। पर अब डिजिटल तकनीक की वजह से पर्सनल लोन काफी आसान होता है। आजकल कई बैंक और फिनटेक कंपनियां पेपरलेस प्रोसेस में इंस्टेंट अप्रूवल मिलता है और आमतौर पर उसी दिन डिस्बर्समेंट मिलता है।

Personal Loan

इसे भी पढ़ें- Google Pixel 10 Pro Fold 5G smartphone: expect price design, camera, and performance

हर बार लोन लेने से क्रेडिट स्कोर नहीं गिरता

लोगों का सोचना होता है कि लोन लेने से क्रेडिट स्कोर गिर जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल अगर समय पर लोन को चुकाते हैं तो क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है। हालांकि शुरू में क्रेडिट स्कोर गिर सकता है, लेकिन समय पर भुगतान करते हैं तो क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है।