Tax Saving: फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए निवेश के साथ टैक्स-सेविंग ऑप्शन को लेकर भी सोचना चाहिए, क्योंकि टैक्स सेविंग का बड़ा लाभ मिलता है। टैक्स सेविंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने मिड और लॉन्ग-टर्म वित्तीय जरूरतें पूरी हो जाएंगी। दरअसल रिटायरमेंट के बाद जिंदगी को आसानी से गुजारा जा सके। ऐसे में आपको पर्याप्त फंड जुटाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। ऐसे में आप म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) स्कीम में निवेश करके तगड़ा फंड बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Sunita Baby Boldest Dance Leaves Audience Awestruck-Must Watch Sizzling Moves

म्यूचुअल फंड एक बेहतर तरीका है। इसमें सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) दोनों को शामिल किया गया है। इन दोनों फंड को रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।

ELSS

ELSS

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS में टैक्स बचाने के साथ बेहतरीन रिटर्न मिलता है। इसमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से या एक बार में ही निवेश कर सकते हैं। इन स्कीम में एकमुश्त (Lump Sum) निवेश करने वालों के साथ पैसे 5 साल में 3 से 4 गुना तक हो गया है। वहीं SIP में लगाया पैसा दोगुना हो जाता है। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम की खासियत यह है कि इसमें हाई रिटर्न मिलने के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

पर इसमें निवेश करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें 3 साल की अवधि यानी लॉक-इन पीरियड मिलता है। ऐसे में निवेशकों को लंबे समय के लिए निवेश करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्श 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मांग सकते हैं। इसमें 12 से 18 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इसमें 1.25 लाख रुपये तक के लॉन्ग- टर्म कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

SWP

SWP

म्यूचुअल फंड में जमा पैसों को निकालने के लिए Systematic Withdrawal Plan यानी SWP काफी अच्छा तरीका है। आप इसे हर महीने, हर तीन महीने या साल में एक तय रकम निकाल सकते हैं। SWP से कमाई करने के साथ रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। SWP में हर महीने कुछ पैसा निकाला जा सकता है। मान लीजिए आप 16,00,000 रुपये निवेश करने वाले हैं तो SWP के माध्यम से हर महीने 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Invest Just ₹150 Daily to Build ₹19 Lakh—Know This Unique Scheme and Simple Method

इस तरह आपकी इनकम होती रहेगी और आपके 16 लाख रुपये भी बचे रहेंगे। आप हर महीने 10,000 रुपये निकालते हैं तो 1 फीसदी से 2 फीसदी रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा।