अगस्त 2025 भारतीय ऑटो मार्केट के लिए एक बेहद एक्साइटिंग महीना साबित होने वाला है! कार निर्माता फेस्टिव सीजन से पहले अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रहे हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। तो आइए जानते हैं अगस्त में लॉन्च होने वाली उन 6 नई कारों के बारे में जो मार्केट में तहलका मचा सकती हैं!
Volvo XC60 फेसलिफ्ट
Volvo अपने बेस्ट-सेलिंग SUV XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसकी कीमतें जल्द ही सामने आ जाएंगी। नए मॉडल में एक्सटीरियर अपडेट्स, नए पेंट शेड्स और अपग्रेडेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वही पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 2.0L टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ ही आएगा।
Read More – OnePlus Nord 5 Gets New Update: Camera, Gaming, and Security Improvements
Volvo EX30 EV

Volvo की तरफ से एक और बड़ा लॉन्च हो सकता है जो EX30 इलेक्ट्रिक SUV होगा। इसकी 69 kWh बैटरी वाली वेरिएंट भारत में पेश की जा सकती है। छोटे साइज में बेहतरीन फीचर्स और वोल्वो की सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ, यह इलेक्ट्रिक SUV प्रीमियम सेगमेंट में धूम मचा सकती है।
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe
Mercedes-AMG अपनी नई CLE 53 Coupe को 12 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करेगा। इसमें टू-डोर परफॉरमेंस कार 3.0L इनलाइन सिक्स टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी होगी। 449 PS पावर और नौ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, यह कार 0-100 kmph सिर्फ 4.2 सेकंड में पहुंच जाएगी। स्पीड और स्टाइल का यह कॉम्बिनेशन कार एंथूजियस्ट्स के दिलों को जीतने के लिए तैयार है!

VinFast VF6
Vietnam की कंपनी VinFast ने भारत में अपना पहला डीलरशिप गुजरात में खोला है और अगस्त में VF6 और VF7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। VF6 में 59.6 kWh बैटरी होगी, जो WLTP साइकिल में 480 km की रेंज देगी। ₹21,000 की रिफंडेबल टोकन राशि पर बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं।
VinFast VF7
VF7, VF6 से बड़ी और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसमें 75.3 kWh बैटरी मिलेगी, जो स्टैंडर्ड वर्जन में 201 hp पावर और 309 Nm टॉर्क देगी। WLTP टेस्ट के अनुसार, इसकी रेंज 451 km होगी। ग्लोबली उपलब्ध ‘प्लस’ वर्जन 348 hp और 499 Nm टॉर्क के साथ आता है हालांकि इसकी रेंज थोड़ी कम (431 km) हो जाती है।
Read More – Nothing Phone (2a) vs Poco F6 – Best Smartphone Under Rs 30,000 in 2025?

Renault Kiger फेसलिफ्ट
Renault अगस्त या सितंबर 2025 तक Kiger का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकता है। हाल ही में Triber को अपडेट करने के बाद, अब Kiger को भी नए कॉस्मेटिक अपडेट्स मिलेंगे। इसमें मैकेनिकल अपग्रेड्स की उम्मीद नहीं है और यह 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगा।










