कुछ समय से खबर आ रही है कि लोगों का खाता कोई ट्रांजैक्शन किए बिना खाली हो जा रहा है। दरअसल ऐसा Aadhaar बायोमिट्रिक के जरिए हो रहा है। बता दें कि आधार यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करके स्कैमर्स पैसों को उड़ा रहे हैं। स्कैमर्स AEPS सिस्टम का इस्तेमाल करके फर्जी फिंगरप्रिंट से खातों को खाली कर रहे हैं। अब अगर आप खाते में जमा पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो UIDAI की बायोमीट्रिक लॉकिंग सुविधा का इस्तेमाल करें। आपका एक छोटा सा कदम आपको फ्रॉड से बचा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Infinix GT 30 Surfaces Online with Green Variant and Gaming Triggers

बिना किसी ट्रांजैक्शन खाता खाली

जानकारी के अनुसार, लोग कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर रहे हैं फिर भी इनके खाते से पैसे उड़ रहे हैं। इसके पीछे की वजह AEPS स्कैम है। AEPS का मतलब Aadhaar Enabled Payment System है, जिसके जरिए नंबर और फिंगरप्रिंट निकाल सकते हैं। इसी के जरिए स्कैमर्स स्कैम कर रहे हैं।

Aadhaar card

UIDAI की सुविधा

आधार यूजर्स को आधार बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट और आइरिस को ऑनलाइन लॉक करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी वजह से कोई भी शख्स आपकी अनुमति के बिना फिंगरप्रिंट से पैसा नहीं निकाल सकता है।

इस तरह करें बायोमीट्रिक लॉक

  1. इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट ओर जाना होगा।
  2. इसके बाद My Aadhaar सेक्शन में जाना होगा।
  3. इसके बाद My Aadhaar सेक्शन को चुनें।
  4. फिर Lock/Unlock Biometrics को चुनें।
  5. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP से लॉगिन करें।
  6. फिर Enable Biometric Locking पर क्लिक कर दें।

लॉक करने के बाद मिलेगी सुविधा

अगर यूजर्स बायोमीट्रिक लॉक का देते हैं तो OTP से eKYC, LPG सब्सिडी, और सरकारी सुविधाएं ले सकते हैं। यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी।

जरूरत पड़ने पर अस्थायी अनलॉक कर लें

अगर बैंक या सिम KYC के लिए बायोमीट्रिक की जरूरत पड़े तो थोड़े समय के लिए आप टेम्पररी अनलॉक कर सकते हैं। स्कैमर्स नकली फिंगरप्रिंट (जैसे सिलिकॉन का) को बनाकर पैसा निकाला जा सकता है। पर बायोमीट्रिक लॉक हो तो यह संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें- MG Astor Now Starts at ₹11.48 Lakh, Offers Panoramic Sunroof and CVT Option

Aadhaar card

आधार नंबर लीक होने पर डरना नहीं है?

अगर आपका आधार नंबर लीक हो गया है तो लॉक होने की वजह से किसी भी तरह से बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे।

  1. बुजुर्ग और गरीब खाताधारकों के लिए जरूरी जानकारी
  2. नियमित अपनी बायोमीट्रिक इस्तेमाल की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
  3. आधार की फोटोकॉपी को कभी कहीं ऐसा न रखें।
  4. अपना आधार नंबर किसी को न बताएं।
  5. आपकी थोड़ी सी सतकर्ता आपको स्कैम से बचा सकते हैं।