Bihar Elections 2025 Update: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान अगले महीने यानी अगस्त होने में होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां अपनी नई-नई चाल चलकर समीकरण बनाने में लगी हैं. विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले सबसे ज्यादा चर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की हो रही है.
लालू प्रसाद यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से बाहर किया बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया था. सभी के मन में सवाल है कि क्या तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. इस बीच तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया कर दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कुछ कहा है, नीचे जान लें.
तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान
बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महुआ की जनता मांग करेगी तो चुनाव लड़ना पड़ेगा. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाने शुरू हो गए हैं.
अगर तेज प्रताप ने विधानसभा चुनाव में ताल ठोकी तो फिर अपने पिता की पार्टी राजद के खिलाफ उनको वोट मांगने पड़ेंगे. लालू परिवार को इस टकराव का बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. वे महुआ में एक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे और अब यह बनकर तैयार है. मैं जो भी वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं.
क्या पिता की पार्टी के खिलाफ उतरेंगे तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव का बयान ऐसे समय आया जब बिहार में शामिल महागठबंधन में सभी पार्टियां एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अगर तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ा तो फिर उन्हें अपने पिता की पार्टी के खिलाफ ही वोट मांगने पड़ेंगे.
इससे लालू प्रसाद यादव व उनके छोटे बेटे और पूर्वी डिप्टी सीएम तेजस्वी के लिए बड़ी मुसीबत सामने हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में तेज प्रताप यादव बिहार के हसनपुर सीट से विधायक हैं. लालू यादव ने उन्हें 5 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है.










