ITR filing 2025: पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी योजनाओं में निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की छूट मिलती है।

नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट

इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है। इसमें मिलने वाला ब्याज टैक्स के अंतर्गत के आता है। इस योजना में निवेश कम से कम 1000 रुपये से शुरू की जा सकती है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इसे भी पढ़ें- Bsnl Affordable Plan – Get Unlimited Calling, 26 GB Data & More only at Rs 153

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)

इस योजना को 60 साल के उम्र के बुजुर्गों के लिए शुरू किया गया है। इसमें 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। अगर SCSS खातों में ब्याज 50,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है तो उसपर टैक्स लगता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

यह एक लंबी अवधि वाली योजना है और इसमें 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है, जो कि टैक्स फ्री होता है। इसमें मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये से ज्यादा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 15 साल है।

इसे भी पढ़ें- Mutual Fund SIP: Calculate Your Monthly Investment for RS 10 Lakh Fund

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इस योजन में 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जो कि टैक्स फ्री होता है। इसमें 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए शुरू किया गया है, जो कि माता-पिता खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। लड़की के 18 साल पूरा होने पर पैसा मिल जाता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

इस योजना के तहत  7.7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसमें दिया गया ब्याज टैक्स फ्री होता है। इसमें मिनिमम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।