Weather Update:- भारतीय मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने त्रिपुरा में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में अधिक बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली – एनसीआर में बीती रात जमकर बारिश हुई है. बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम एकदम से ठंडा – ठंडा हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. तो आईये जानते हैं कि आपके शहर में कैसे मौसम रहने वाला है:-

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की चेतवानी
10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने विदर्भ में 10 से 11 जुलाई के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई और 14-15 जुलाई को; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है.
सिक्किम में 13 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में 10 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतवानी

उत्तराखंड में 09-15 जुलाई के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 10 से 13 जुलाई के दौरान भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. पश्चिम राजस्थान में 12 से 15 जुलाई के दौरान तेज बारिश देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के कई हिस्सों में 10 से 15 जुलाई के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.