Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में कोमल रंगीली (komal rangili) को काफी लाइक किया जाता है, जिनके कार्यक्रमों में काफी भीड़ उमड़ती है. वे जब मंच पर आती हैं तो सामने बैठे युवाओं और बूढ़ों की भीड़ बेकाबू हो जाती है. वैसे तो सपना चौधरी, गोरी नागोरी और सुनीता बेबी व रचना तिवारी को क्यूट समझा जाता है. पर कोमल रंगीली (komal rangili) भी इन दिनों सुपर स्टार बनी हुई हैं, जिनके चाहने वाले हर जगह आपको मिल जाएंगे.
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उन्हें फैंस का प्यार और दुलार जमकर मिलता है जिनका तोड़ अभी तक मिलता नहीं दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि कोमल रंगीला (komal rangili) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है जिसे देख हर किसी का दिल धड़क रहा है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो को नहीं देखा तो सच में चूक जाएंगे जो लोगों को दीवाना बनाने का काम कर रही हैं.
Read More: LIC Launches 2 New Plans: Life Cover Plus Savings, Now Available Online — Know Full Benefits
Read More: Get Insurance of Rs 2 lakh for just Rs 20, pm Suraksha Bima Yojana is boon for everyone
कोमल रंगीली का वीडियो वायरल
फैंस देख सकते हैं कि कोमल रंगीली (komal rangili) का एक और डांस सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वायरल होता दिख रहा है. दिलबर-दिलबर गाने पर डांसर एकदम बिंदास नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो को कोमल रंगीली (komal rangili) ऑफिशियल पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर अभी तक 4.95 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
सबसे खास बात कि वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है, जिस पर अभी तक 44 कमेंट भी मिले हैं. यह वीडियो लगभग 5 मिनट का बताया जा रहा है, जिनकी चाहत में फैंस का दिल ही धड़क रहा है. गाने और डांस को 1.9 हजार लाइक भी मिल चुके हैं.
पहले भी वायल हो चुके वीडियो
जानकारी के लिए बता दें कि कोमल रंगीली (komal rangili) के यूट्यूब वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गांव से शहरों तक के लोग उनके डांस वीडियो को देखना बहुत पसंद करते हैं. उनके मंच पर आते ही लोगों की भीड़ बेकाबू बनी रहती है जिनका कोई तोड़ नहीं रहता है.










