DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में इजाफा होने का इंतजार है। महंगाई भत्ते को लेकर ऐलान सितंबर या अक्टूबर में किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार 3 फीसदी तक बढ़ौतरी की जा सकती है। हालांकि कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ जुलाई से जोड़कर दिया जाएगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि DA और DR में 1 जनवरी और 1 जुलाई को बदलाव किया जाता है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक घोषणा कुछ महीने बाद की जाती है। उदहारण के लिए 1 जनवरी को लागू किए जाने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में किया जाता है और 1 जुलाई को लागू किए जाने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है। आंकड़ों की मानें तो इस बार 3 फीसदी बढ़ौतरी की जा सकती है और ऐसे में DA 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी तक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Realme 15 Pro official-looking render leaks ahead of launch

कैसे की जाएगी महंगाई की कैलकुलेशन

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- औद्योगिक श्रमिक (AICPI-IW) इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर DA का कैलकुलेशन किया जाता यही। यह इंडेक्स मार्च 2025 में 143 था और मई में 144 पहुंच चूका है। अगर इंडेक्स के आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहें तो DA में 3 फीसदी बढ़ौतरी होने की उम्मीद है।

अबतक कितना हो चूका है DA

अभीतक 7वें वेतन आयोग के तहत DA में लगतार इजाफा किया जा रहा है। जनवरी 2025 में DA 55 फीसदी तक पहुंच चुका है। अभी जुलाई में 3 फीसदी बढ़ौतरी होने की संभावना है और इसके बाद DA बढ़कर 58 फीसदी तक हो जाएगा। वहीं आने वाली जनवरी 2026 में 2 फीसदी का इजाफा किया जाता है तो  DA 60 फीसदी तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: buy 32-Inch Smart TV, Under 10000 Best Pick for Entertainment

लागू हो सकता है 8वें वेतन आयोग

इधर संभावना है कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू किया जा सकता है। वहीं उस समय तक मिला DA बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाए, जो कि 60 फीसदी हो सकता है। सैलरी के स्ट्रक्चर में भी संशोधन होता है और DA कैलकुलेशन जीरो से शुरू किया जा सकता है। वैसे अभी तो यह अनुमानित कैलकुलेशन है। सरकार DA के बारे में ऐलान कर सकती है।