Minimum Average Balance. देश में बैकिंग सेवाएं पहले से बेहतर हो रही है। बैंक ग्राहकों के हितों में अब ऐसे चार्ज को खत्म कर रही है या कम कर रही है। जिससे ग्राहक के जेब में वेवजह असर पड़ रहा हो, तो वही कई बैंकों ने इस समय मिनिमम एवरेज बैलेंस (Minimum Average Balance) को हटा दिया है। जिससे ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हम यहां पर ऐसी जबरदस्त जानकारी लाए है, जिसमें कहां पर मिनिमम एवरेज बैलेंस यानी MAB नहीं लग रहा है यह बताएगें।

करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए राहत है, क्योंकि हर महीने में लगने वाला MAB अब हट गया है। जिससे इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस को हटा दिया है। जिन ग्राहकों के यहां पर खाते हैं, तो  सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस पर तो कोई जुर्माना नहीं लगेगा। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस रखने  का ऐलान किया था।

जानिए क्या है मिनिमम एवरेज बैलेंस

मिनिमम एवरेज बैलेंस ग्राहक के बैंक खाते में हर महीने रहनी चाहिए। बैंक ग्राहकों से चाहती है कि बचत खाते में हमेशा कुछ न कुछ पैसा रहे, ताकि खाता संचालित रहे और बैंक को उसका रखरखाव करने में आसानी हो।

इन बैंकों ने खत्म किया मिनिमम एवरेज बैलेंस

मिनिमम एवरेज बैलेंस खत्म होने से खत्म ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के ग्राहकों को सीधा लाभ होगा, जिससे बैंक ग्राहकों खाते में पैसे नहीं होने पर नहीं कटेगा और बैंकिंग सेवा से जुड़े रहेगें।

भारतीय स्टेट बैंक- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के सभी बचत खातों से न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना हटा दिया था। जिससे ग्राहकों को अब बैलेंस कम होने पर किसी भी तरह के जुर्माने नहीं देना होगा।

इंडियन बैंक- हाल ही में 7 जुलाई 2025 से अब इंडियन बैंक के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म कर दिया है, जिससे यहां पर ग्राहकों  सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस रखने की कोई पांवदी नहीं होगी।

पंजाब नेशनल बैंक- पंजाब नेशनल बैंक के करोंड़ो ग्राहक को विंग अकाउंट में जीरो बैलेंस रखने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, क्योकि बैंक इस पर निमय बदल दिया है।

कैनरा बैंक- कैनरा बैंक ने पिछले महीने अपने सभी प्रकार के बचत खातों, जैसे कि नियमित बचत खाते, वेतन खाते और एनआरआई बचत खातों, के लिए औसत मासिक बैलेंस ना रखने पर चार्ज पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।