देश में बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल इस साल के अंत तक 10 से 12 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने का प्लान बन रही है। साल 2025 के मई महीने में काफी संख्या में यूजर्स बढ़े थे। इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों को लगा कि यूजर्स महंगे प्लान को ले सकते हैं। हालांकि टैरिफ बढ़ने से यूजर्स को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Moto Edge 50 Neo or Pixel 8A: Which One’s Really Worth Your Money?

आंकड़ों की मानें तो साल 2025 के मई महीने में भारत में लगभग 7.4 मिलियन यूजर्स बढ़ें हैं। इसके बाद एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.08 अरब तक पहुंच गई है। जियो के साथ 5.5 मिलियन और एयरटेल के साथ 1.3 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं।

टेलीकॉम कंपनियां 10 से 12 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाकर बेस प्लान्स की कीमतों को नहीं बढ़ाएगी। बल्कि मिड और हाई रेंज के प्लान्स में भी इजाफा करेगी। पिछली बार जुलाई 2024 में बेसिक प्लान्स में 11 से 23 फीसदी तक की बढ़ौतरी की गई थी।

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनियां डेटा स्पीड, टाइम स्लॉट, या डेटा यूसेज के आधार पर कीमतों को तय कर सकती हैं। एक तरह से कहें तो देर रात इस्तेमाल करने वालों को अलग टैरिफ दिया जा सकता है। इस तरह से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब प्लान चुन पाएंगी।

इसे भी पढ़ें- Moto G85 vs Galaxy M16: Which 5G Phone Should You Pick Under Rs 17,000?

इस समय वोडाफोन आईडिया की हालत थोड़ी खराब है और ऐसे में एयरटेल और जियो को अपनी कमाई और हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं टेलीकॉम कंपनियां मिड और हाई-यूजर्स से कमाई करने के बारे में सोच रही हैं। हालांकि अगर प्लान्स महंगे होते हैं तो यूजर्स दूसरी कंपनियों की तरफ जा सकते हैं।