Top 5 Money Saving Tips.पैसे की सेविंग करना हर किसी के लिए जरूरी है। अगर छोटी भी बचत करते हैं। तो इमरजेंसी के समय आपको इसकी पाई- पाई काम आएगी। किसी से पैसे उधार मांगने के मोहताज नहीं होंगे। आप बिजनेस कर रहे हैं या फिर किसी खास नौकरी पेशे में है। तो आज के लाइफस्टाइल में बचत करना जरूरी है। नहीं तो इमरजेंसी के समय आपको पर्सनल लोन लेना पड़ सकता है। आज हम आपको ऐसे 5 मैजिक ट्रिक बता रहे हैं। जिनको अपनाने से बैंक खाता या पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।

अपने लिए सही चुनें रिचार्ज प्लान

आज के समय में सबसे बड़ी समस्या यह है, कि अपने लिए सही रिचार्ज प्लान चुनना यह पता करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। क्योंकि डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। अगर स्मार्टफोन में रिचार्ज नहीं होगा तो यह डब्बा सा रहता है। आपका हर महीने का बिल ज्यादा लग रहा है तो ग्रुप प्लान या कम डाटा वाले प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी फैमली के तौर पर प्लान ऑफर कर रही है।

मंहगे स्मार्टफोन खरीदने से बचें

अगर आप जल्दी से अपने फोन को बदल देते है, तो यहां पर बड़ी गलती कर रहे है। क्योंकि कंपनी ज्यादा कुछ फीचर्स में ना अपडेट करते हुए फोन को लॉन्च कर देती है। जिससे ग्राहक यहां पर झांसे में आकर फंस जाते है। इसके साथ ही नई स्मार्टफोन खरीदने से बचें। जिससे आपकी हर महीने साल में अच्छी खासी सेविंग हो सकती है।

कम करें महीने का बिजली बिल

अगर आप के घर का बिजली बिल ज्यादा आत है, तो यहां पर कम एनर्जी खत्म करने वाली डिवाइस लागाए। आप को बता दें कि मार्केट में पंखे, बल्ब ऐसे आने लग गए है, जो उर्जा की खपत कर करते हैं। तो वही बिजली बिल लोगों के जेब पर भारी असर डालता है।

अपनाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट

अगर आप को कहां पर जाना है, तो अपनी गाड़ी के बजाए, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर सकते हैं। क्योंकि इस महंगाई में पेट्रोल की कीमत बड़ गई है। जिससे आप बस, मेट्रो या शेयरिंग कैब का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ खर्च कम होगा, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा रहेगा।

ना खरीदें ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन

आज के इस डिजिटल युग में हर किसी को सब्सक्रिप्शन की जरपरत होती है। हालांकि कई बार में लोग फालतू के  ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लेते है। जिससे पैसा बेकार जाता है। बिना इस्तेमाल वाले सब्सक्रिप्शन को कैंसल करें, और हर महीने पैसे बचा सकते है।