Tips to Money Save: आप नौकरी करते हैं और जो सैलरी मिलती है वो महीने के अंत तक खर्चा हो जाती है। यानी महीन के अंत में आपकी जेब पूरी खाली हो जाती है। अब अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपकी पूरे महीने की सैलरी महीने के अंत तक खत्म हो जाती है और आप एक रुपया भी नहीं बचा पाते हैं तो हम आपको 5 टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप पैसा बचा सकते हैं।
बिजली-पानी बचाएं
बअगर पैसा बचाना है तो बिजली का बिल बचाएं। कम बिजली वाले बल्ब और थर्मोस्टेट का सही तरीके से इस्तेमाल करें। अपने घर में बिजली को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें, जिसकी वजह से बिजली का बिल कम हो और आपका पैसा बचे।
इसे भी पढ़ें- बहुत ही आसान तरीका! पैन नंबर से एक क्लिक में पाएं सभी म्यूचुअल फंड में निवेश की जानकारी, जानिए कैसे
सही मोबाइल प्लान को चुने
अगर आपका प्लान ज्यादा महंगा हो तो सही तरह से प्लान को चुनें। ऐसा प्लान चुने, जिसमें खर्च कम हो और आपका काम भी पूरा हो जाए। इससे आप काफी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
बाहर खाना खाने की आदत को कम करें
अगर आपको वीकेंड में बाहर खाना खाने की आदत है तो इससे खर्चा बढ़ता है। अगर आप घर पर ही खाना बनाते हैं तो सेहतमंद खाना भी खाएंगे और साथ ही आपके खर्च में कमी आएगी।
इसे भी पढ़ें- सड़कों पर घर के साथ बन सकेंगे दुकानें, अब नहीं होगी नक्शा पास कराने जरूरत!
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना-जाना ज्यादा करें
पेट्रोल के वाहनों का इस्तेमाल करने से जेब का खर्चा बढ़ता है। ऐसे में बस और मेट्रो का इस्तेमाल करके कम खर्च में आना-जाना कर सकते हैं। इससे आपके खर्चों में कमी आएगी।
बेमतलब सब्सक्रिप्शन न लें
आप बेमतलब के सब्सक्रिप्शन को न लें और गर कोई बेकार का सब्सक्रिप्शन हो तो उसे कैंसिल कर दें। इससे आप हर महीने अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।










