भारत में फाइनेंशियल कामकाज के लिए पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है। जिसे खाता खोलने, बैंक से लेनदेन करने, निवेश करने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने में काम आता है। सरकार पैन कार्ड दस्तावेज से ही लोगों के लेनदेन पर पहली नजर रखती है। जिससे अगर आप नौकरी पेशे में है या बिजनेश कर रहे है तो जरुरी निवेश करते होगें। आप ने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है, तो आप को पैन कार्ड से म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में कैसे जान सकते हैं।

देश में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश ऑप्सन आम हो गए है। हालांकि लोगों को निवेश करने के बाद में अपना निवेश कैसे ट्रैक करें यह पता नहीं होता है। हालांकि यह बहुत ही आसान है क्योंकि पैन कार्ड से सब जानकारी दिख जाती है।

PAN नंबर से तुरंत मिलेगी जानकारी

देश में फाइनेंशियल कामकाज के लिए PAN नंबर काफी है, जिससे लोगों के कई म्यूचुअल फंड निवेश को एक जगह जोड़ता भी है। आपने कितने भी  म्यूचुअल फंड के एसआईपी में निवेश किया तो सिर्फ PAN की मदद से सारी जानकारी एक जगह मिल जाती है। इस भाग दौड़ भरी लाइफ में पता नहीं होता है कि कहां-कहां निवेश किया है, हालांकि यहां म्यूचुअल फंड के निवेश की पूरी जानकारी, बल्कि टैक्स और कैपिटल गेन का कैलकुलेशन जान सकते हैं।

ऐसे मिलेगी निवेश की जानकारी

SEBI ने निवेशकों के लिए खास निमय बनाए है, जिससे आज के डिजिटल युग में आपको हर फंड की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं है। अब आप सिर्फ PAN के ज़रिए अपनी Consolidated Account Statement (CAS) देख सकते हैं। आप को बता दें कि CAS रिपोर्ट में निवेशक का नाम से जुड़े सभी म्यूचुअल फंड फोलियो की जानकारी होती है, जिससे एक क्लिक में पता चल जाएगा कि आप ने कब निवेश किया, किस स्कीम में किया, कितने यूनिट्स हैं, अभी की वैल्यू क्या है।

ऐसे देखें CAS रिपोर्ट

  •  आप को सबसे पहले MF Central, CAMS Online, KFintech, NSDL या CDSL में से किसी एख वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब फिर Request CAS ऑप्शन पर जाएं।
  • जिसके बाद में पैन नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • आप के मोबाइल नंबर OTP आएगा जिसे वेरिफाई करनेके बाद आप अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं।