PVC Aadhaar Card.  देश में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। जिसे फाइनेंशियल कामकाज करने बच्चों के एडमिशन, सरकारी योजनाओं को लाभ लेने, नौकरी का आवेदन करने से लेकर विभिन्न कामों में प्रयोग होने लगा। हालांकि अगर आपके पास भी कागज का आधार कार्ड है तो यह किसी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है। जिससे पानी में खराब होने से बढ़िया है आपको पीवीसी आधार कार्ड का आर्डर कर लेना चाहिए।

आप को बता दें कि UIDAI आधार कार्ड आधार को पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का ऑप्शन देता हैष जिससे न भींगने का डर होता है और न गलने का यहां पर आपकी फोटो भी सुरक्षित रहती हैष जिससे आपको बार-बार आधार प्रिंट आउट करने की जरूरत नहीं पड़ती हैष हम आपको बता रहे हैं अगर आपका आधार से नंबर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल एक्टिव है। तो परेशान ना हो यहां पर बताए गए तरीके से पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) का घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा PVC Aadhaar Card

यदि आपका नंबर आधार से लिंक नहीं है, या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है तो भी इस प्रोसेस से पीवीसी आधार मिल जाएगा। जिसके लिए सिर्फ आप को यह काम करना होगा।

  • – सबसे पहले अपने पीसी या मोबाइल  UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myadhaar.uidai.gov.in खोलें।
  • अब आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर टैप या क्लिक करें।
  • इसके बाद में अपना आधार नंबर दर्ज करके और कैप्चा भरें।
  •  नीचे दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करें, जिसमें  मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है।
  •  अब आपसे एक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। जिसे यूज कर रहे हो वह नंबर दर्ज करें
  •  अपने इस नंबर पर ओटीपी भेजें, जिसे दर्ज करें।
  • अब आप का पीवीसी आधार के लिए ऑर्डर हो जाएगा।

हालांकि ध्यान रहें कि आप से फीस मांगी जाएगी, जिसके लिए आधार कार्ड होम डिस्पेंसर के लिए 50 रुपये का भुगतान करने को कहा जाएगा। UIDAI अब आप के होलोग्राम वाला पीवीसी आधार कार्ड बना कर पते पर भेज देगी।