Bank Holiday on 3 July 2025. जुलाई महीना के शुरुआत हो चुकी है, जिससे यहां पर महीनें भर की छूट्टीयों की लिस्ट हर हाल में जान लेनी चाहिए, जिससे बैंक से जुड़े आप के जरुरी काम ना अटके और छुट्टी होने पर कही घुमने का प्लान बना पाए। कल गुरुवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। तो वही सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ग्राहकों का कोई काम गुरुवार को नहीं हो पाएगा। जिससे आप को बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जान लेनी चाहिए।

कल गुरुवार 3 जुलाई को बैंक बंद रहने वाले हैं। जिससे लोगों के बैंक के कामकाम नहीं निपट पाएगें। हालांकि बैंक कल बैंक एक राज्य में बंद हैं। जिससे सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। आप को बताते हैं कि RBI ने गुरुवार 3 जुलाई को छुट्टी क्यों दी है। जिससे आप को पता चल सकें।

 3 जुलाई को इस लिए है बैंको में छुट्टी

3 जुलाई को बैंको में छुट्टी सिर्फ त्रिपुरा हो रही है, यहां पर गुरुवार 3 जुलाई को को खार्ची पूजा का त्योहार पड़ रहा है। यह एर प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जिसमें 14 देवताओं को समर्पित पूजा की जाती हैष जिन्हें ‘चतुर्दश देवता’ कहा जाता है। आप को बता दें कि खार्ची पूजा सात दिनों तक चलती है, इस धार्मिक त्योहार के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना, देवताओं की शोभायात्रा और पारंपरिक सांस्कृतिक  प्रोग्राम आयोजित किए जाते है।

यहां पर जानिए जुलाई 2025 की बैंक छुट्टियां

  • 3 जुलाई (गुरुवार) – त्रिपुरा: खारची पूजा के मौके पर बैंक बंद
  • 5 जुलाई (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर: गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के कारण बैंक ब
  • 14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय: बेह देन्खलाम त्योहार पर बैंक बंद
  • 16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड: हरेला पर्व के मौके पर बैंक में छुट्टी
  • 17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद
  • 19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा: केर पूजा के कारण बैंक में छुट्टी
  • 28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम: द्रुक्पा छे-जी त्योहार के मौके पर बैंक में छुट्टी
  •  13 जुलाई दूसरा शनिवार और 27 जुलाई चौथे शनिवार को पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक में छुट्टी होने ऐसे घर बैठे करें बैकिंग कामकाज

अगर आप को बैंक में छुट्टी होने पर कोई काम अटक जाता है, तो पहले से ही आप फोन पर इंटरनेट बैंकिग, यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे किसी को पेमेंट करने या किसी चीज की खरीददारी करने के लिए घर बैठ पेमेंट कर पाए।