Vehicle Tax Hike in Maharashtra. अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं यहां पर नई गाड़ियों की खरीदारी करने वाले हैं। तो आप पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। क्योंकि 1 जुलाई 2025 से सरकार ने वाहनों पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस टैक्स को खास तौर पर लग्जरी गाड़ियां सीएनजी और एलएनजी गाड़ियों पर लगाया है।

सरकार के इस कदम से आम उपभोक्ताओं ही नहीं बल्कि व्यवसायिक इस्तेमाल की गाड़ियों पर असर होगा। जिससे टैक्स से गाड़ियां मंहगी हो जाएगी।सरकार ने नए वाहन टैक्स में इंपोर्टेड गाड़ियों पर भी  टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे बाहर से आने वाली गाड़ी पर ज्यादा टैक्स लगेगा।

नई गाड़ियों पर चुकाना होगा इतना टैक्स

महाराष्ट्र में राज्य सरकार की वाहन टैक्स नीति बदलाव से गाड़ियों पर टैक्स बढ़ जाएगा, जिससे यहां पर आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि सरकार ने यहां पर कितने तक बढौतरी कर दी है। बता दें कि सरकार ने यहां पर जो पेट्रोल की तुलना में डीजल गाड़ियों ज्यादा टैक्स लगा दिया है।

  • पेट्रोल गाड़ियों पर 10 लाख रुपये तक 11% टैक्स
  •  10 से 20 लाख रुपये तक 12% टैक्औस
  •  20 लाख रुपये से अधिक कीमत की कारों पर 13% टैक्स
  • डीजल गाड़ियों के लिए पर -13%, 14% और 15% टैक्स दरें होंगी

सरकार ने CNG और LNG वाहनों को नहीं बक्शा

सरकार नए व्हीकल पॉलिसी में CNG और LNG से चलने वाले वाहनों नहीं बक्शा है, जिससे अब सभी श्रेणियों में इन पर 1% अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। अगर कोई पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के अलावा गाड़ियों को खरीदने के बजाय CNG और LNG से चलित गाड़ी खरीदने जाता है, तो यह भी लोगों परएक्स्ट्रा बोझ बढ़ेगा।

इन गाड़ियों पर 20% टैक्स

देश के महाराष्ट्र राज्य के राजधानी मुंबई को आर्थिक जगह माना जाता है, जिससे यहां पर लोग बाहर से इंपोर्ट गाड़ियों खऱीदते है, जिससे अगर कोई गाड़ी इंपोर्ट की गई है या किसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर की गई है, तो उस पर अब सीधा 20% वन-टाइम टैक्स देना होगा।

EV पर 6% टैक्स!

राज्य में सरकारी खजाने को बढ़ने के लिए सरकार जोरशोर से कदम उठा रही है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को राहत दी है। सरकार का  30 लाख रुपये से अधिक कीमत की ईवी पर 6% टैक्स लगाने का प्रस्ताव था, जिसे अभी के लिए पेंडिग में डाल दिया गया है।

Latest News