अगर आप भी मिड-साइज SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Skoda की नई Kushaq SUV बिलकुल परफेक्ट होगी। भारतीय मार्केट में इसकी धूम ऐसी मची है कि लॉन्च के सिर्फ 4 साल में ही 88,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं! जी हाँ, Kushaq ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में क्रेटा, विटारा और ताइगुन जैसे दिग्गजों को टक्कर देकर अपना लोहा मनवा लिया है। चलिए, डिटेल में जानते हैं।

Read More – OnePlus Nord 5: The New Flagship Killer in the Mid-Range Segment

Read More – Ladki Bahin Yojana: जो बहनें कर रही हैं जून की किस्त का इंतजार, वो जल्दी जान लें ये बात, वरना 1500 रुपये से वंचित रह जाएंगी

Kushak की बिक्री

इसके बिक्री की बात करे तो डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2021 से मई 2025 तक Skoda ने भारत में कुल 1,15,436 SUV बेचीं, जिनमें से 77% हिस्सा सिर्फ Kushaq का था! यानी हर 4 में से 3 गाड़ियां Kushaq ही रहीं। FY2022 में इसने 21,427 यूनिट्स के साथ शानदार शुरुआत की वहीं FY2023 में बिक्री 25,300 तक पहुँच गई। ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय ग्राहकों को Kushaq का डिजाइन, परफॉरमेंस और वैल्यू फॉर मनी पसंद आया।

पावर और परफॉरमेंस

Kushaq में दो टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक (DSG) ट्रांसमिशन विकल्प हैं। 1.5 लीटर वाला इंजन तो सिल्की स्मूथ परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है जो हाईवे और शहर दोनों जगह बेहतरीन हैंडलिंग देता है।

Skoda Kushaq Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करे तो Kushaq में सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स नहीं हैं लेकिन इसमें मिलने वाली फीचर्स कमाल की हैं। इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स है।

Read More – DIBD Internship 2025 : Apply Now & Earn Rs 20,000/Month with Govt Project Experience

Read More – Motorola has released teaser upcoming low-cost 5G phone with amazing features

क्रेटा-विटारा से कैसे अलग है Kushaq

Kushaq की रोड प्रेजेंस और बिल्ड क्वालिटी इसके ऑप्पोनेन्ट से बेहतर है। जहाँ क्रेटा और सेल्टोस में हाइब्रिड ऑप्शन हैं वहीं Kushaq शुद्ध पेट्रोल परफॉरमेंस पर फोकस करती है। इसके कीमत की बात करें तो यह ₹10.99 लाख से शुरू होकर ₹19.01 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जो प्रीमियम फील देने के बावजूद कॉम्पिटिटिव है।