Bank Holiday in July. अगले महीने यानि जुलाई के प्लान करने से पहले आपको छुट्टियों की लिस्ट जान लेनी चाहिए । हर महीने की शुरुआत से ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। इस साल के साथ सातवें महीने जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें दूसरा चौथा शनिवार, रविवार के अलावा इस महीने ऐसे कई खास त्यौहार और छुट्टियां पड़ने वाली है। जिससे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
अगर आपके बैंकिंग से जुड़े जरूरी कामकाज हैं तो इन छुट्टियों को लिस्ट जानकर तुरंत निपटा लें। ताकि कोई जरूरी काम अटक ना जाए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह यानी कि एक से 7 जुलाई के बीच तीन दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान दो दिन लगातार बैंक बंद रहेगें। आइए जानतें है, RBI के द्धारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट…
जुलाई 2025 में छुट्टियों की लिस्ट…
3 जुलाई- खर्ची पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
5 जुलाई – गुरु हरगोविंग जी के जन्मदिन के चलते इस दिन जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहंगे।
6 जुलाई – रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई – दूसरे शनिवार के चलते इस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 जुलाई – रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जुलाई– इस दिन बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई- हरेला त्योहार के चलते इस दिन देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई -केर पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई – रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जुलाई – चौथे शनिवार के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई – रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
28 जुलाई – द्रुक्पा त्से-जी के चलते इस दिन गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि अगर आप का इन छुट्टियों में बैंक का जरुरी काम फंस जाता है,तो यहां पर बता दें कि एटीएम से जाकर कैश निकाल सकते हैं नहीं तो फोन पर यूपीआई सर्विस को संचालित कर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। जिसके लिए आप को कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी।










