Weather Update today: इस समय पूरे देश में मानसून चल रहा है और देश के कई हिस्सों में मानसून काफी जोर पर है। इसके बाद देश के कई राज्य जैसे यूपी, बिहार, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश खूब बारिश हो रही है। हालांकि कई जगह बारिश को लेकर अलर्ट भी दिया जा रहा है। वैसे अभी दिल्ली एनसीआर में मानसून की एंट्री नहीं हुई है और लोगों के इसके आने का इंतजार है। वैसे संभावना जताई जा रही है कि कुछ ही दिनों में मानसून एंट्री ले सकता है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 28 जून को पश्चिमी यूपी और पूर्वी के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें- Redmi K80 Ultra Launched with 144Hz Display, 100W Fast Charging at just 31,000
बिहार के जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। यहां के 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पटना के साथ 7 राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में बौछार होने की संभावना है।
राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान में जैसलमेर, जयपुर, सीकर, अलवर जैसे जिलों में भारी हुई है, जिसके बाद किसानों में ख़ुशी की लहर है। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर के साथ कई हिस्सों में 28 जून यानी आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की जानकारी दी गई है। वहीं मौसम विभग ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 28 जून से भारी बारिश होने वाली है।
इसे भी पढ़ें- How to Make Stuffed Red Chilli Pickle at Home – A Flavorful Recipe That Lasts for Years
मानसून को लेकर हिमाचल प्रदेश में अलर्ट
हिमाचल में इस समय काफी बारिश हो रही है, जिसके बाद कई जगह भूस्खलन हुआ है। राज्य के कई जिलों जैसे कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।










