CNG और PNG गैस का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। बता दें कि 2-3 दिन में CNG और PNG गैस के दाम में कमी हो सकती है। PNGRB के बोर्ड की तरफ से नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी मिल गई है। इसकी वजह से CNG और PNG की कीमतें कम होने के आसार बढ़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, नए टैरिफ को 2-3 दिन में लागू किया जाएगा। CNG और PNG की कीमतें दूरी के हिसाब से तय होती हैं। यानी जितनी दूर फिलिंग स्टेशन उतनी ही महंगी गैस। इसी वजह से रिमोट इलाके में गैस महंगी होती है। हालांकि अब नए नियम के अनुसार यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू होने से जोन की संख्या कम हो जाएगी। हर जगह एक जैसी दरें होंगी। यही नहीं इसके कारण कई शहरों में कीमतें कम होंगी तो कई शहरों में कीमतें बढ़ेंगी।
इसे भी पढ़ें- Small Saving Schemes: PPF और SSY खाताधारकों को पता होनी चाहिए ये बात, अब निवेश पर नहीं मिलेगा पहला वाला फायदा, जानें डिटेल में
जोन कम होने से कीमतें घटेंगी
नए टैरिफ के आने से यूनिफाईड टैरिफ जोन की संख्या 3 से कम होकर 2 हो जाएगी। यानी अब जो कीमत दिल्ली में रहेगी वही कीमत गाजियाबाद में रहेगी। वहीं दूर के इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर यानी कनेक्शन सेट करने के लिए कंपनियों को इंसेंटिव भी दिया जाएगा। नए नियम के आने के बाद रिमोट इलाकों की कंपनियों को सुविधाओं को लाने के लिए इंसेंटिव भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- July Upcoming Smartphones: Samsung nothing more phones View full list here
सरकार ने कनेक्शन लिए रखा है बड़ा लक्ष्य
सरकार ने 2030 तक करीब 120 मिलियन घरेलू पीएनजी कनेक्शन करना का लक्ष्य रखा है। ऐसे ही 17500 CNG स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है। सरकार के इस कदम से CNG और PNG इस्तेमाल करने वालों को बड़ा फायदा मिलेगा।
नया टैरिफ 2-3 दिन में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनियां CNG और PNG की कीमतों में तय करेंगी। इससे देश में गैस की पहुंच और कीमतों दोनों को बेहतर किया जा सकेगा।










