UP Panchayat Election 2026: गांव की सरकार के लिए यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat elections) की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. जैसे ही शासन स्तर पर पंचायत के लिए काम शुरू किया गया ठीक वैसे ही ग्राम पंचायतों में भी प्रधानी के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी गोटियां बैठानी फिट कर दी हैं. अब गांव के रास्तों और चौपालों में लोग एक जगह बैठने लगे हैं.
ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat elections) कब होगा. अब सभी के मन में सवाल है कि राज्य निर्वाचन आयोग कब चुनाव कराने की तारीख घोषित करेगा. अब एक हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों को पंचायत बनाने की मुहिम भी शुरू हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट पंचायत राज विभाग ने मांग ली है. अभी पंचायत चुनावी की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
कब तक होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव?
अब सभी के मन में सवाल है कि कब तक पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव के समय पर कोई अपडेट नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल और मई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा सकता है, जिसके हिसाब से तैयारियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है.
आयोग ने पिछले कुछ दिन पहले मतपेटियों के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. अब ग्राम पंचायतों का आंशिक पुर्नगठन का काम किया जा चुका है. इस बार 504 ग्राम पंचायतें घटने की वजह से वार्डों के भूगो में बदलाव होने की संभावना है. लगभग 4608 पंचायत वार्ड कम हो जाएंगे. अभी तक ग्राम पंचायतों की स्थिति क्या है, नीचे जान सकते हैं.
यूपी में कितने ग्राम प्रधान?
एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में लगभग 57,691 ग्राम प्रधान के लिए वोट डाले जाएंगे. पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होगा. इसके अलावा 3,200 जिला पंचायत सदस्य, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉकों में प्रमुख चुने जाएंगे. पंचायत राज अधिकारियों के अनुसार, यूपी में सभी ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 2026 में खत्म होने वाला है. इसके बा साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
