CNG-PNG Prices Update: जो लोग CNG और PNG का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। दअरसल PNGRB के बोर्ड की तरफ से नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी मिल गई है। अब नए टैरिफ रेगुलेशन को 2 से 3 दिन में जारी किया जा सकता है। इसके बाद CNG और PNG सस्ती मिलने लगेगी। यानी 2 से 3 दिन में PNG और CNG सस्ती मिलने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- DA में इजाफा हो चुका है, अब वेतन बढ़ने की तारीख पर नजर!
जानकारी के मुताबिक, दूरी की जगह एक यूनिफाइड टैरिफ होगा। नए टैरिफ के आने से यूनिफाईड टैरिफ जोन की संख्या 3 से कम होकर 2 हो जाएगी। इसकी वजह से कई शहरों में दाम कम होंगे तो कई शहरों में दाम बढ़ेंगे। इसके जानकारी सामने आ रही है कि दूर के ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
इसके पहले फाइलिंग स्टेशन की दूरी जितनी ज्यादा होती थी गैस की कीमत 300 किमी के बाद उतनी ही ज्यादा होती है। इस हिसाब से रिमोट एरिया में CNG और PNG की कीमत ज्यादा रहती थी। अब यूनिफाइड टैरिफ लागू हो जाएगा। इसके बाद जो दिल्ली में रहेगी वही कीमत गाजियाबाद में रहेगी।
इसे भी पढ़ें- ब्रेड बेसन टोस्ट रेसिपी: बच्चों का फेवरिट हेल्दी ब्रेकफास्ट : 10 मिनट में तैयार!
नए नियम के आने के बाद रिमोट इलाकों की कंपनियों को सुविधाओं को लाने के लिए इंसेंटिव भी मिलेगा। रिमोट इलाकों में CNG और PNG का फायदा ज्यादा ज्यादा पहुंचाया जा सके। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के द्वारा 2030 तक करीब 120 मिलियन घरेलू पीएनजी कनेक्शन करना का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे ही 17500 CNG स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है।










