नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) में तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है, जिनकी गेंदबाजी को काफी पसंद किया जाता है. कई मौकों पर उन्होंने गजब गेंदबाजी कर मैच जिताने का काम किया है. उनकी रफ्तार और लाइन और लेंथ की बात हो, दोनों एकदम शानदार है. विदेशी खिलाड़ी भी उनके गेंदबाजी पर घुटने टेकते नजर आते हैं.

उनकी बॉल कब और कैसे टप्पा खाकर विकेट में घुस जाए, मतलब पता नहीं चलता. धाकड़ गेंदबाजी के वीडियो भी उनके सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. मोहम्मद शमी (mohammed shami) की गेंदबाजी का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. कैसे वह एक कंगारू बल्लेबाज के स्टंप उड़ा रहे हैं जिस पर विराट कोहली (virat kohli) भी विपक्षी खिलाड़ी का मजाक बनाते दिख रहे हैं. आप भी उनकी गेंदबाजी के वायरल हो रहे वीडियो को देख सकते हैं.

Read More: EPS-95 Pension to Rise from ₹1000 to ₹7500? Big Update for Pensioners Inside

Read More: Monsoon Forecast – IMD की ताजा भविष्वाणी, अगले 2 दिन 5 राज्यों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश!

कंगारू को बच्चे की तरह किया आउट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब प्लेट फॉर्म पर अपलोड किया गया है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मोहम्मद शमी एक्सप्रेस की तरह दौड़कर गेंदबाजी कर रहे हैं. सामने कंगारू बल्लेबाज है. जैसे ही शमी (mohammed shami) की गेंद पिच पर टप्पा खाते है तो ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी आगे बढ़कर शॉट मारने को निकलता है, लेकिन बॉल सीधे स्टंप में जाकर टकराती है.

शमी को भी खुद यकीन नहीं हो रहा कि भला ऐसे कौन आउट हो सकता है. विकेट मिलते ही भारतीय खैमे में काफी खुशी देखने को मिल रही है. विराट कोहली खुशी में झूमते हुए अंगुलि से कंचे गोली खेलने का इशारा करते नजर आ रहे हैं. उनका मतलब है कि कंचे गोली की तरह गेंद सीधे बल्लेबाज के स्टंप में जा घुसी.

वीडियो पर लोग ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर क्रिकेट फैंस भी मजे लेते नहीं थक रहे हैं. कई लोग मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं बचपन को फिर से जीना कि जैसे क्रिकेट नहीं कंचे खेल रहे हों. दूसरे यूजर ने भी शमी की तारीख करते हुए लिखा, वेरी गुड शमी भाई. इस वीडियो को अभी तक 63 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. लगातार लोग कमेंट और लाइक कर रहे हैं.