Bijli bill: बिजली बिल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. देशभर में कई लोग ऐसे हैं जो हर दिन बढ़ते बिजली बिल से काफी परेशान हैं. वे इस उलझन में हैं कि बिजली का बिल कैसे कम किया जाए. हर महीने जैसे ही भारी भरकम बिजली बिल आता है, तो उसकी भारी-भरकम रकम देखकर हमारी टेंशन बढ़ जाती है. हालांकि, बिजली के बिना हमारा काम नहीं चल सकता.
क्योंकि पंखा, फ्रिज, टीवी, हीटर, वॉशिंग मशीन, कूलर, एसी जैसी कई रोजमर्रा की चीजें हैं जिनके बिना हम नहीं रह सकते. इन सभी के इस्तेमाल की वजह से ही हमारे घरों और प्रतिष्ठानों का बिजली बिल ज्यादा आता है. जिससे हम काफी परेशान रहते हैं.
हमें समझ नहीं आता कि बिजली का बिल कैसे कम किया जाए, कहां कटौती की जाए ताकि बिल इतना ज्यादा न आए. हालांकि, ऐसे कई छोटे-छोटे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर हम अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं. यहां हम आपको वो उपाय बताते हैं. ऐसे तरीके जिनसे आप आसानी से अपना बिजली बिल आधा कर सकते हैं.
इस तरह से कम करें बिजली का बिल
– सीलिंग फैन के लिए नया इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं. पुराने पंखे 75 वाट के होते थे। अब 35 वाट के नई तकनीक वाले बिजली बचाने वाले पंखे भी उपलब्ध हैं। ऐसे में पुराने पंखे बदले जा सकते हैं, क्योंकि पंखे पूरे दिन चलते हैं। आपको बता दें कि बीईई द्वारा 5 स्टार रेटिंग वाले पंखे बहुत कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में हमें नई तकनीक वाले पंखे ही इस्तेमाल करने चाहिए। ताकि बिजली की खपत आधी से भी कम हो सके। मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और दूसरी चीजों के चार्जर प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल देने चाहिए, हम जल्दबाजी में अक्सर चार्जर प्लग में लगा छोड़ देते हैं। – जब कोई काम न हो तो लाइट बंद करने की आदत डालें। यह सबसे जरूरी आदत होनी चाहिए। इससे भी काफी हद तक बिजली की बचत हो सकती है। – लाइट वहीं जलाएं जहां जरूरत हो। रात में सिर्फ टेबल लैंप जलाएं। – प्राकृतिक रोशनी का ज्यादा इस्तेमाल करें। कमरे को हल्के शेड में पेंट करवाएं। पर्दे आदि के लिए हल्के रंग का इस्तेमाल करें। इससे भी रोशनी प्रभावित होती है। बल्ब, ट्यूबलाइट आदि को नियमित रूप से धूल से साफ करें। धूल के कारण हमें कम रोशनी मिलती है और इसलिए हमें ज्यादा लाइट जलानी पड़ती है।
– पुराने बल्ब या ट्यूबलाइट की जगह एलईडी का इस्तेमाल करें। 100 वाट के बल्ब से जितनी रोशनी मिलती है, उतनी ही 15 वाट के एलईडी बल्ब से मिल सकती है।
– पुराने कॉपर चोक की जगह नए इलेक्ट्रॉनिक चोक या एलईडी ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करें।
– अगर आप पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे नियमित रूप से साफ करें। केतली में नमक जमा होने पर बिजली की खपत अधिक होती है।










