चीन की BYD ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में धमाल मचा दिया है। कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार BYD सीगल (Dolphin Mini) ने 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में ‘वर्ल्ड अर्बन कार’ का खिताब अपने नाम किया है। Hyundai Casper Electric और Mini Cooper को पीछे छोड़ते हुए इस कार ने साबित कर दिया कि छोटी कारें भी बड़े मुकाबले जीत सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है इस 8 लाख रुपये वाली EV में खास!
Read More – Best 5G Phones Under Rs 13,000 in April 2025: Here’s What You Should Know Before Buying
Read More – Realme 13 Pro Now at Rs 26,999 – Rs 12,000 Off, Free EMI & Exchange Bonus Up to Rs 21,530
कीमत
अगर बात करे इसकी कीमत और रेंज की तो चीनी बाजार में BYD Seagull को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसका बेस वर्जन Vitality Edition, 30.08 kWh की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत करीब ₹8 लाख है। वहीं, टॉप वर्जन Flying Edition, 38.88 kWh बैटरी के साथ मिलता है, जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख है। छोटी सी ये कार एक बार चार्ज करने पर 305Km से लेकर 405Km तक की शानदार रेंज देती है।
डिजाइन
अब बात करें इसके डिजाइन और साइज की तो ये कार 4 मीटर से भी छोटी है, यानी पार्किंग के झंझट से काफी हद तक राहत मिलने वाली है। इसकी लंबाई 3780mm, चौड़ाई 1715mm और ऊंचाई 1540mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 2500mm रखा गया है। सामने का हिस्सा पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन पीछे की तरफ “Build Your Dreams” की जगह अब सिर्फ “BYD” लिखा गया है, जो इसे और स्टाइलिश बनाता है।
टेक्नोलॉजी
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलने वाले टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड किसी लग्ज़री कार से कम नहीं। इसमें दी गई है 7-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 10.1-इंच की रोटेटेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन। जी हां, ये स्क्रीन घुमाई जा सकती है, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए इस्तेमाल आसान हो जाता है।
Read More – Maruti Fronx Hybrid 2026: Price, Mileage, Launch Date & Features
Read More – Anupamaa Update: Aryan Creates Rift Between Prem and Rahi, Khyati Faces the Fallout
इसके अलावा कार में मोबाइल वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं।










