कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad ) और 24 परगना जिले के भांगड़ में हुई हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात काबू में हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि जिन लोगों ने लात खाई है, वे बातों से नहीं सुनेंगे. दंगाई सिर्फ लाठियों से सुनेंगे. जिसे बांग्लादेश पसंद है, वह बांग्लादेश चला जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी चुप है. सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. वह दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. जिन लोगों ने लात खाई है, वे बातों से नहीं सुनेंगे. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है.

16 अप्रैल को हरदोई में थे

सीएम ने कहा कि मुर्शिदाबाद पिछले 1 हफ्ते से जल रहा है. सरकार चुप है. इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वहां की अदालत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती करके अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए. आज वहां केंद्रीय बल तैनात हैं. आपने वहां का दर्द सुना होगा. सब चुप हैं. कांग्रेस, सपा, टीएमसी चुप हैं। वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं। बांग्लादेश के अंदर जो हुआ, उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश अच्छा लगता है तो वहां चले जाओ, भारत की धरती पर बोझ क्यों बन रहे हो। बता दें कि सीएम योगी मंगलवार 16 अप्रैल को हरदोई में थे।

मुर्शिदाबाद की सड़कें सुनसान रहीं

हरदोई में सीएम ने 650 करोड़ रुपये की 729 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हिंसा और तोड़फोड़ का नजारा सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गए शॉपिंग मॉल और तोड़फोड़ की गई दवा दुकानों के रूप में देखा गया। रविवार को मुर्शिदाबाद की सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। सैकड़ों लोग नदी पार कर मालदा जिले में चले गए और वहां शरण ली। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: किम जोंग बनाने जा रहे कुछ ऐसा दुशमानों की खैर नहीं, 400 जहाज और 70 पनडुब्बियां हैं करीब