नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में आने को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। खुद रॉबर्ट वाड्रा भी कई बार इस पर अपनी राय रख चुके हैं। अंबेडकर जयंती के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि वह कब सांसद बनेंगे और संसद में कब नजर आएंगे, तो इस सवाल के जवाब में वाड्रा ने खुलकर अपनी राय रखी।

राजनीतिक मायने निकाले जा रहे

कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद में रहें, अब वो वहां हैं, वो लोगों की चिंताओं को उठा रही हैं. किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं होती, राहुल और प्रियंका इस पर बात करते हैं. लोग हमेशा मुझसे संसद जाने के बारे में पूछते हैं, देखते हैं, मैं मेहनत करूंगा, जब कांग्रेस को जरूरत होगी, मेरे परिवार का आशीर्वाद होगा, मैं भी संसद में रहूंगा. वाड्रा ने कहा कि जब लोगों में इतनी चाहत है तो इसके लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। वाड्रा के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि संसद जाने की उनकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्हें बस कांग्रेस और गांधी परिवार के आदेश का इंतजार है।

राजनीति विरासत में मिली

प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा सदस्य बनने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका के सांसद बनने से मेरा सपना पूरा हुआ है। मैं भी सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हूं। कांग्रेस जब चाहेगी, मैं भी राजनीति में उतरूंगा। वाड्रा के हालिया बयानों को देखकर लगता है कि उन्होंने राजनीति में उतरने की तैयारी कर ली है। प्रियंका गांधी को राजनीति विरासत में मिली है, लेकिन उन्होंने अपना पहला चुनाव वायनाड उपचुनाव से खेला और बंपर जीत हासिल की। ​​साल 2020 में उन्होंने उत्तर प्रदेश की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव की जिम्मेदारी संभाली। सालों तक राजनीति से दूर रहीं प्रियंका गांधी अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: पशुपति पारस ने चुनाव जीतने के लिए लगाई पूरी जोर, चाचा-भतीजे के बीच इस बार कांटे की टक्कर

Latest News

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *