नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच बाबा रामदेव ने देश के पुराने और मशहूर शरबत ब्रांड को ‘जिहादी शरबत’ करार दिया था। उन्होंने इसे ‘टॉयलेट क्लीनर’ तक कह दिया था। रामदेव के इस बयान के बाद कई लोगों ने उनका और पतंजलि का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में देवबंद उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मस्जिद और मदरसे बनवाती है
मौलाना कारी इसहाक गोरा ने रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान पर कहा है, ”रामदेव ने अपनी कंपनी के शरबत का प्रचार करते हुए दूसरे शरबत के बारे में कहा कि इस कंपनी को जो पैसा मिलता है, उस पैसे से यह मस्जिद और मदरसे बनवाती है। बाबा रामदेव ने अपने प्रचार वीडियो में यह भी कहा कि जिस तरह लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है, उसी तरह शरबत जिहाद भी चल रहा है। बाबा रामदेव द्वारा इस तरह का बयान देना बेहद निंदनीय है।” मौलाना कारी इसहाक ने आगे कहा, ‘मैं बाबा रामदेव को बुद्धिजीवी मानता था, लेकिन उनके बयान से यह साबित होता है कि वह बुद्धिजीवी हैं।
माफी मांगनी चाहिए
बाबा रामदेव को अपना बयान वापस लेना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जब तक रामदेव माफी नहीं मांग लेते, तब तक उनकी कंपनी पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करें।’ शरबत जिहाद पर बाबा रामदेव के बयान के बाद देशभर के कई मुस्लिम संगठनों ने उनका और उनकी कंपनी पतंजलि का विरोध करना शुरू कर दिया है। बाबा रामदेव ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि शरबत जिहाद के नाम पर लोगों को टॉयलेट क्लीनर बेचा जा रहा है। अपने बच्चों और परिवार को यह जहर देने से बचें।
ये भी पढ़ें: CM भजनलाल शर्मा ने ले लिया बड़ा फैसला, आखिर क्यों 20000 करोड़ के निवेश का रखा टारगेट?










