अगर आप एक शानदार, फीचर-पैक्ड और पावरफुल SUV खरीदने का सोंच रहे हैं तो यह हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है! भारतीय मार्केट में दो नई प्रीमियम SUV – 2025 VW Tiguan R Line और 2025 Skoda Kodiaq – लॉन्च होने वाली हैं, जो सीधे Toyota Fortuner को चुनौती देंगी। ये दोनों ही SUV हाई-टेक फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर के साथ आ रही हैं। तो चलिए, जानते हैं इनके बारे में सबकुछ।
Read More – UK Board Class 10 and 12 Results Coming Soon with Direct Link on Official Site
Read More – आईपीएल का इकना स्टेडियम में हो रहा था खेल, तभी हुआ कुछ ऐसा… देखकर हर कोई रह गया हैरान
2025 VW Tiguan R Line
सबसे पहले बात करे Volkswagen की तो 14 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाली नई Tiguan R Line इस सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड SUV में से एक होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 201 HP और 320 NM टॉर्क पैदा करता है।
वही इस पावरट्रेन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। इसका बाहरी डिजाइन में 19-इंच के ‘कोवेंट्री’ एलॉय व्हील्स और R लाइन स्टाइलिंग पैकेज इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।
अब बात करे इसके इंटीरियर की तो आपको बता दें की इसके इंटीरियर में 10.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वही सुरक्षा फीचर्स में 21 लेवल 2 ADAS फंक्शन और 9 एयरबैग्स शामिल हैं।
2025 Skoda Kodiaq
अब बात करते है दूसरी दमदार SUV की तो 17 अप्रैल को लॉन्च होने वाली 2025 Skoda Kodiaq जो दूसरी जनरेशन Kodiaq से बड़ी और स्पेसियस होगी। Skoda इसे 7-सीटर वर्जन में पेश करेगा जिसमें स्पोर्टलाइन और L&K दो ट्रिम विकल्प मिलेंगे।
इस SUV में भी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 201 HP और 320 Nm टॉर्क पैदा करेगा। वही 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD सिस्टम के साथ यह 14.86 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
Read More – Honda Shine 100: A Budget Friendly Bike With Impressive Features, Get 55 kmpl Mileage
Read More – Modi government is giving loan up to Rs 20 lakh, know how to grab it
फीचर्स की बात करें तो 18-इंच एलॉय व्हील्स, 10-इंच डिजिटल क्लस्टर, 13-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट सिस्टम इसका मुख्य आकर्षण होंगे। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।










