बाइक के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर आई है। Suzuki ने भारतीय बाजार में 2025 Hayabusa को नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस लीजेंडरी मोटरसाइकिल की कीमत 16.90 लाख रुपये पर वही बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं क्या खास है इस नए मॉडल में।

Read More – Honda Activa 7G Come to Beating Ola with Great Mileage, Know Price

Read More – You can check your PF balance without internet by just making a call

नए कलर वेरिएंट्स

2025 Hayabusa तीन नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर स्कीम जो इस बाइक को स्टाइलिश लुक देती है। वहीं ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर वेरिएंट इसे और भी एग्रेसिव लुक देता है।

तीसरा विकल्प मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगर ब्लू है जो बाइक को प्रीमियम फील देता है। हालांकि ये नए कलर पिछले वर्जन से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनकी फिनिशिंग और शेड्स में कुछ अंतर देखने को मिलता है।

परफॉरमेंस

इसके परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें वही 1,340cc का इनलाइन-4 सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है जो 190bhp की शक्ति और 142Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन में कुछ बदलाव करके इसे OBD-2B इमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है। राइडर को तीन राइडिंग मोड्स में से चुनाव का विकल्प मिलता है – मोड A फुल पावर एक्सपीरियंस देता है, मोड B बैलेंस्ड परफॉरमेंस देने का काम करता है जबकि मोड C स्मूथ और कंट्रोल्ड राइडिंग के लिए बेहतर है।

Read More – Maruti Eeco: मार्केट में एक फिर धमाल मचाने आई नई मारुति ईको! 6 एयरबैग के साथ बेस्ट सेफ्टी फीचर, जानें कीमत और फीचर्स 

Read More – Xiaomi 14 Civi vs Realme GT 6: A Clash of Premium Features at Affordable Prices

फीचर्स

Hayabusa हमेशा से ही टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रही है। 2025 मॉडल में बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर मिलता है जो गियर अप और डाउन दोनों में स्मूथ शिफ्टिंग अनुभव देता है। लॉन्च कंट्रोल सिस्टम परफेक्ट स्टार्ट्स के लिए मददगार है, जबकि ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम स्लिप को रोकने में मदत करता है। लंबी राइड्स के लिए क्रूज कंट्रोल और ट्रैफिक में आसान हैंडलिंग के लिए लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।