ब्लैक कलर की कारों का क्रेज हमेशा से रहा है। अब Citroën ने भी इस क्रेज को नए अंदाज में पेश किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर मॉडल्स C3, Aircross और Basalt के डार्क एडिशन वर्जन को लॉन्च कर दिए हैं। यह स्पेशल एडिशन सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में मौजूद होगा और इस पर ₹19,500 का चार्ज लगेगा। तो आइये जानते इसके बारे में डिटेल्स से।

Read More – ‘Come to the side, I’ll tell you…’ Virat Kohli reveals sledging moment with Ishant Sharma

Read More – Hero Xtreme 125R: लॉन्च होने के साथ ही भारतीय यूजर्स के दिलों पर राज कर रहा है Hero का यह बाइक

डार्क एडिशन में क्या है खास

आपको बता दें की इन मॉडल्स को पूरी तरह ब्लैक आउट थीम में डिजाइन किया गया है। Perla Nera Black कलर में पेश की गई यह कारें रोड पर सबका ध्यान खींचने वाली हैं। ग्रिल, बॉडी मोल्डिंग्स और कंपनी लोगो पर डार्क क्रोम फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। वही इसके डोर हैंडल्स और बंपर्स पर ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग ने इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।

इस सबके अलावा अंदरूनी हिस्से में भी ब्लैक थीम को कंटिन्यू किया गया है। कार्बन ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड कलर की एक्सेंट डिटेलिंग दी गई है। इसके सीट्स पर लेदर-लाइक कवर और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग ने इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया है।

कीमत

  • Citroën C3 Dark Edition: ₹8.38 लाख
  • Citroën Basalt Dark Edition: ₹12.80 लाख
  • Citroën Aircross Dark Edition: ₹13.13 लाख

पहले ग्राहक

इसके पहले ग्रहक की बात करे तो इस लॉन्च इवेंट में क्रिकेटर MS धोनी ने Basalt डार्क एडिशन की पहली यूनिट खरीदी। Citroën इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने बताया कि यह स्पेशल एडिशन उन ग्राहकों के लिए है जो एक्सक्लूसिविटी और स्टाइल दोनों चाहते हैं।

Read More – Best 40 inches 4K Smart TV Get Huge Discount On Amazon Sale

Read More – 10 का नोट रातोरात बेचकर बनें मालामाल! बिक्री से पहले जानें यह बड़ी शर्तें

अगर आप बोल्ड लुक और प्रीमियम फील की तलाश है तो यह डार्क एडिशन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हालांकि, यह लिमिटेड स्टॉक में ही मौजूद होगा, इसलिए इसके खरीदने के लिए आपको जल्दी डिसीजन लेना होगा।