नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का रोमांच पूरे जोरों पर है। अब तक कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं और हर मुकाबला फैंस को चौंकाने वाला रहा है। दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

लेकिन असली मजा आया 19वें मैच के बाद जब ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला।

मोहम्मद सिराज का करियर बेस्ट, पर्पल कैप की रेस में मचाया धमाल!

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जो उनका आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन बन गया। इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत सिराज अब पर्पल कैप की रेस में 9 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका औसत भी शानदार 13.77 का है।

पर्पल कैप लिस्ट – टॉप 3 गेंदबाज़:

1. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) – 10 विकेट
2. मोहम्मद सिराज – 9 विकेट
3. मिचेल स्टार्क – 9 विकेट

साईं सुदर्शन ने चलाई रनों की बारिश, ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन के करीब
बैटिंग में भी इस सीजन भरपूर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन ने अब तक कुल 191 रन बना लिए हैं और वो ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन (201 रन) के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

ऑरेंज कैप लिस्ट – टॉप 3 बल्लेबाज़:

1. निकोलस पूरन – 201 रन
2. साईं सुदर्शन – 191 रन
3. मिचेल मार्श – 184 रन
इसके अलावा, हेनरिक क्लासेन भी 152 रन के साथ इस लिस्ट में 7वें स्थान पर आ गए हैं।

आगे क्या होगा?

जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी टाइट होते जा रहे हैं। क्या सिराज नूर अहमद को पीछे छोड़ पाएंगे? क्या साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप अपने नाम करेंगे? या फिर कोई नया खिलाड़ी करेगा बड़ा धमाका?