IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) की धूम देश औ विदेशों में खूब सुनाई दे रही है, जिसे लेकर फैंस में अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीएल 18वें सीजन (ipl 18th season) के अभी 15 ही मैच खेले गए हैं, लेकिन प्वाइंट टेबल (ipl point table) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सभी टीमें अपने ग्रुप के मैच में जीतकर अच्छी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती हैं.

इस सीजन का अगला यानी 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच काफी रोमांचकारी होने की संभावना जताई जा रही है. मैच से पहले आप एक नजर आईपीएल की प्वाइंट टेबल (point table) पर डाल सकते हैं, जहां आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. प्वाइंट टेबल (point table) में कौन कहां खड़ा है, नीचे जान सकते हैं.

Read More: Video: फेयर लवली महंगी कर दी गाने पर सुनीता बेबी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, फैंस बोले- भाई सपना भी फेल

Read More: IDBI Bank ने दे दिया ऐसा कुछ… अब मिलने वाला है इतना ब्याज, लोग सुनकर हुए गदगद!

पंजाब किंग्स पहले पायदान पर

आईपीएल (ipl) में एक खिताब का खाता खोलने को बेताब पंजाब किंग्स (pujab kings) प्वाइंट टेबल पहले स्थान पर है. उसने अभी अपने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स (punjab kings) के पास चार अंक और उसका नेट रन रेट +1.485 का है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स के दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.320 का है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर चली है, जिसने तीन मैचों में दो जीत दर्ज कर 4 अंक प्राप्त किए हैं. बेंगलुरु का नेट रन रेट +1.149 का है. वहीं, गुजरात टाइटंस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं. उसका नेट रन रेट +0.807 का है.

वहीं, अंक तालिका में 6वें स्थान पर मुंबई और सातवें पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. 8वें नंबर की बात करें तो चेन्नई, नौंवे पर राजस्थान रायल्स है. वहीं, आखिरी नंबर पर सनराजइजर्स हैदराबाद है.

इन टीमों को अभी खिताब का इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) का 18वां सेशन हैं, लेकिन कुछ टीम ऐसी हैं जिन्हें अभी खिताब का खाता खोलने का इंतजार है. इनमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. सबसे ज्यादा खिताब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. दोनों ही टीमों ने 5-5 खिताब जीतकर अपना नाम रोशन किया है.

Read More: सिर्फ ₹35,000 में पाएं Bajaj Vikrant V15 की बेहतरीन माइलेज और स्टाइल

Read More: 50MP कैमरा और 16GB तक RAM के साथ Vivo Y19s भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस