नई दिल्ली: भारत के खिलाफ अपनी सेना तैयार करने में जुटे चीन और पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। शहबाज सरकार ने चीन से जो 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट जे-35 खरीदा था, उसका डेटा लीक हो गया है। चीन के खुफिया विभाग मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (MSS) ने इसकी पुष्टि की है। इसके लिए चीन ने विदेशी खुफिया एजेंसी को डेटा लीक करने के आरोप में पूर्व डिफेंस इंजीनियर लियू को मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान दुनिया का पहला देश है जिसने चीन से जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट का सौदा किया है।

सामने आ चुकी है

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अपने पायलटों को ट्रेनिंग के लिए बीजिंग भी भेजा है। फाइटर जेट जे-35 के डेटा लीक की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ टेंशन में आ गए हैं। यह फाइटर जेट अभी पाकिस्तानी सेना के बेड़े में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी तकनीक पहले ही सामने आ चुकी है। चीनी खुफिया एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि लियू की गतिविधियों से देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक यह डेटा लीक करने वाला इंजीनियर एक चीनी शोध संस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर था। यह संस्थान रक्षा तकनीक पर काम करता है। बताया यह भी जाता है कि इंजीनियर प्रमोशन न मिलने से नाराज था, जिसके बाद उसने नौकरी भी छोड़ दी। बाद में वह एक निवेश फर्म में शामिल हो गया।

डिजाइन किया गया था

जब उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो उसने चीन के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट के गोपनीय दस्तावेज लीक कर दिए। बदले में उसे दूसरे देशों से भी खूब पैसा मिला। जब खुफिया एजेंसी को इसकी भनक लगी तो उसने आरोपी इंजीनियर को पकड़ लिया। बाद में उसे देशद्रोह के आरोप में फांसी की सजा दे दी गई। J-35 चीन का सबसे अपडेटेड स्टील्थ फाइटर जेट है। इसे रडार की पकड़ में न आने और दुश्मन पर जमकर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया था। इस ट्विन इंजन स्टील्थ फाइटर जेट को एक ही पायलट उड़ाता है।

56.9 फीट लंबे और 15.9 फीट ऊंचे फाइटर जेट का टेकऑफ वजन 28 हजार किलोग्राम है। इसमें 7200 किलोग्राम ईंधन आता है। इसकी अधिकतम गति 1400 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी लड़ाकू रेंज 1250 किलोमीटर है। ईंधन भरने के बाद यह 2000 किलोमीटर तक जा सकता है। यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से निशाना साधता है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया, इतिहास में जाने से क्यों रोका, कहीं कुछ राज तो नहीं?

Latest News

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful...