नई दिल्ली: ओप्पो ने भारत में जनवरी में Reno 13 स्मार्टफोन को आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस डिवाइस के नए Skyline Blue वेरिएंट को भी बाजार में उतार दिया है। नया कलर फोन को और भी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसकी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानिए।
OPPO Reno 13 Skyline Blue की कीमत
Oppo Reno 13 का नया Skyline Blue वेरिएंट दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है:
8GB+256GB: ₹39,999
12GB+512GB: ₹43,999
यह स्मार्टफोन 20 मार्च से Flipkart, Oppo Online Store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अगर आप इसे प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं, तो यह 19 मार्च से ही शुरू हो गया है।
Oppo Reno 13 Skyline Blue पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर्स
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी मौजूद हैं:
मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो ई-स्टोर ऑफर्स:
6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI
क्रेडिट कार्ड EMI पर 10% इंस्टेंट कैशबैक
क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI पर ₹3,500 तक कैशबैक (चुनिंदा बैंक पार्टनर्स के साथ)
8 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट स्कीम (सिर्फ ओप्पो मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर लागू)
₹2,222 प्रति माह से EMI ऑप्शन
Flipkart ऑफर्स:
चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI
Oppo Reno 13 Skyline Blue के दमदार फीचर्स
डिस्प्ले:
6.59-इंच फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट
1200 निट्स पीक ब्राइटनेस
परफॉर्मेंस:
MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट
Mali G615 GPU
8GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
Android 15 बेस्ड ColorOS 15
कैमरा सेटअप:
रियर कैमरा:
50MP सोनी LYT-600 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट
8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (OV08D सेंसर)
2MP मोनोक्रोम कैमरा (OV02B1B सेंसर)
फ्रंट कैमरा:
50MP सेल्फी कैमरा (Samsung JN5 सेंसर)
वीडियो रिकॉर्डिंग: 4K 60fps तक सपोर्ट
बैटरी और चार्जिंग:
5600mAh बैटरी
80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
USB Type-C पोर्ट
अन्य फीचर्स:
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर
स्टीरियो स्पीकर्स
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए ट्रिपल IP रेटिंग (IP66 + IP68 + IP69)
क्या यह खरीदने लायक है?
अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Oppo Reno 13 Skyline Blue एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग बैटरी और आकर्षक डिजाइन इसे प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत दावेदार बनाते हैं।










