
हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नया गाना ‘रहिया धीरे-धीरे’ रिलीज हुआ है। इस गाने ने आते ही यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा दिया है। इस गाने में निरहुआ के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी और शानदार डांस मूव्स इस गाने को और भी खास बना रहे हैं।
गाने में निरहुआ और काजल राघवानी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। खासकर गाने में उनका रोमांटिक बाइक सीन दर्शकों का दिल जीत रहा है। ये गाना निरहुआ की आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी’ का है।
इस गाने को यूट्यूब पर ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स धुन’ चैनल ने रिलीज किया है। इस रोमांटिक गाने को अपनी आवाज ओम झा ने दी है और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है। गाने के प्यारे बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। भोजपुरी सिनेमा के फैंस को निरहुआ और काजल राघवानी की ये जोड़ी हमेशा से ही बहुत पसंद आती है और इस गाने ने एक बार फिर उनका दिल जीत लिया है।



