Holika Dahan 2025: नकारात्मक ऊर्जा को होलिका दहन के अवसर में दूर करना चाहते हैँ और घर के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाना चाहते हैँ तो ये उपाय बहुत काम के साबित हो सकते हैँ। खास बात ये है कि इन उपायों को मानने से न केवल नकारात्मकता दूर होगी बल्कि जीवन में धन, समृद्धि और वैभव कि वृद्धि भी होगी। ऐसे में होलिका दहन के शुभ अवसर पर तुरंत ही इन चीजों को घर से बाहर करें, जो कि जीवन में वास्तु दोष का कारण बनती हैँ।
आज ही करें इन चीजों को घर से बाहर :
होलिका दहन के शुभ अवसर में लोग एक – दूसरे से गले मिल उन्हें ग़ुलाल लगाते हैँ। कुछ लोगों तो पुराने ही रंगों का इस्तेमाल कर लेते हैँ, जो कि बीते सालों के होतें हैँ। वास्तु के अनुसार इसे बहुत ही ज्यादा अशुभ माना गया है। इसलिए नए रंगों का ही इस्तेमाल करें और पुराने रंग अगर रखें भी हैँ तो उसे आज के ही दिन घर से बाहर कर दें।
यह भी पढ़ें: होलिका दहन के बची हुई राख़ का करें ऐसे इस्तेमाल, मिलेगा जीवन भर भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद!
जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें ये चीजें
जीवन में सुख – समृद्धि और संपन्नता कि प्राप्ति करना चाहते हैँ तो जितने भी पुराने कपड़े हैँ, जिन्हें आप पहनते तक नहीं है उन्हें तुरंत ही बाहर कर दें। इसे किसी जरूरत मंद या गरीब व्यक्ति को भी दान कर सकते हैँ। होलिका दहन के दिन ये शुभ कार्य करेंगे तो न केवल माँ लक्ष्मी जी साथ में भगवान विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलेगा।
देखने को मिलेंगे ये बुरे परिणाम
वास्तु के हिसाब घर में टूटा फूटा सामान जैसे कि शीशा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स इस तरह कि चीजें रखना शुभ नहीं माना जाता है। ये चीजें वास्तु दोष को बढ़ाने का काम करती हैँ, इसलिए इन्हें बाहर कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जीते जी पहुंच जाएंगे नर्क में, अगर कि ये 3 बड़ी गलतियां!
दूर हो जाएगी हर तरह कि नकारात्मक ऊर्जा
घर में मौजूद कोई ऐसी लकड़ी रखी है जिसका हाल – फिलहाल में कोई काम नहीं है तो उस लकड़ी को होलिका दहन में डाल दें। घर में हर टूटे – फूटे और खराब सामान को बाहर कर दें। जैसे कि टूटे हुए चप्पल और जूते, खंडित मूर्तियां आदि। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि ये घर में नकारात्मकता को बढ़ाती है और व्यक्ति को आर्थिक रूप से कमजोर बनाती हैँ।










