नई दिल्ली: मंडी से भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार (11 मार्च) को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली पहुंचाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की। हालांकि, उन्होंने मंडी के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बहुत बर्फबारी होती है। इस वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वोल्टेज भी बहुत कम है और थोड़ी सी बारिश या बर्फबारी होने पर भी बहुत लंबे समय तक बिजली गुल रहती है। इस वजह से लोगों का जीवन ठप हो जाता है।

बिजली नहीं आती

सांसद कंगना रनौत ने आगे कहा, “कभी-कभी कई हफ्तों तक बिजली नहीं आती। छोटे-मोटे कारोबार ठप हो जाते हैं। सेराज, बंजार, कुल्लू जैसे कई विधानसभा क्षेत्र हैं। मैं बिजली मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड से विनम्र निवेदन करती हूं कि जल्द से जल्द वहां 100 फीसदी बिजली पहुंचाई जाए। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 10 से 13 मार्च तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।

खूब बारिश होती है

मंडी को ‘हिमाचल की काशी’ के नाम से भी जाना जाता है। मंडी पहाड़ियों और बयान नदी के किनारे बसा है। नवंबर से फरवरी तक यहां ठंड रहती है और तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। वहीं, जुलाई और सितंबर में खूब बारिश होती है। ऊंची पहाड़ियां होने के कारण बारिश और बर्फबारी से सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ता है। मंडी ही नहीं, बल्कि हिमाचल के कई जिलों की स्थिति बारिश और बर्फबारी के दौरान अस्त-व्यस्त हो जाती है। भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो जाती हैं। कई जिलों का संपर्क तक टूट जाता है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का जीना हो रहा दुश्वार, AAP के नेताओं की खैर नहीं, जानें यहां पूरी बात