Realme 13 Pro 5G Series: Realme ने कुछ दिन पहले ही में अपने नए स्मार्टफोन Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज ने लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज की सेल आज से शुरू हो चुकी है। और दोनों मॉडल्स को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। अब, रियलमी ने यह जानकारी दी है कि सिर्फ एक हफ्ते में इन स्मार्टफोन्स को एक लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है। तो चलिए जानते हैं, कि आखिर इस स्मार्टफोन में ऐसा किया है जो लोग इसे काफी ज़्यदा पसंद कर रहे हैं।

Realme 13 Pro 5G के प्री-बुकिंग आंकड़े

Realme कंपनी ने सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हुए कहा है की है कि उनकी Realme 13 Pro 5G सीरीज को एक हफ्ते के अंदर 1 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है। हालांकि, कंपनी ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि इंडिविजुअल रूप से दोनों मॉडल्स को कितनी बुकिंग मिली हैं। X (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में Realme ने लिखा, “realme13ProSeries5G ने केवल एक हफ्ते में 100,000 प्री-ऑर्डर के साथ सभी उम्मीदों को पार कर दिया है। यह अविश्वसनीय उपलब्धि फोन की शानदार तकनीक और शानदार डिजाइन का प्रमाण है।”

Read More: वर्ल्ड की वन ऑफ़ ऑफ़ द मोस्ट Top 5 सस्पेंस – थ्रिलर मूवीज, जिन्हें देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें!

Read More: सरकार का किसानों के लिए बंपर तोहफा! बैंक खाते में अगले महीने आने वाले है ₹5000, देखें

Realme 13 Pro+ 5G की कीमत

Realme 13 Pro+ 5G को मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस्पे 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत घटकर 29,999 रुपये हो जाती है। इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत की बात की जाए तो वो 34,999 रुपये है, जिसे ऑफर के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 12GB+512GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है, जो ऑफर के बाद 33,999 रुपये की हो जाती है।

Realme 13 Pro 5G की कीमत

Realme 13 Pro को मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत की बात की जाए तो वो 26,999 रुपये है, जिसमें 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत घटकर 23,999 रुपये हो जाती है। इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है, जिसे शुरुआती ऑफर के साथ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 12GB+512GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है, जो ऑफर के बाद 28,999 रुपये की हो जाती है।

Read More: Viral Video: Girl Stunning Dance Moves and Energetic Performance Sets Social Media Ablaze

Read More: Free Sewing Machine Scheme for Women: Eligibility and Application

Realme 13 Pro+ 5G और Realme 13 Pro की तुलना

विशेषताRealme 13 Pro+ 5GRealme 13 Pro
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
डिस्प्ले6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412×1080 पिक्सल6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412×1080 पिक्सल
पश्च कैमरा50MP (Sony IMX701, OIS) + 50MP (पेरिस्कोप) + 8MP (अल्ट्रा वाइड)50MP (Sony IMX600, OIS) + 8MP (अल्ट्रा वाइड)
सामने का कैमरा32MP32MP
बैटरी5200mAh, 80W चार्जिंग5200mAh, 45W चार्जिंग
RAM और स्टोरेज8GB/12GB + 256GB/512GB8GB/12GB + 128GB/256GB/512GB
कीमत (लॉन्च के समय)₹29,999 (8GB+256GB) ₹31,999 (12GB+256GB) ₹33,999 (12GB+512GB)₹23,999 (8GB+128GB) ₹25,999 (8GB+256GB) ₹28,999 (12GB+512GB)

Realme 13 Pro 5G सीरीज की अर्ली बर्ड सेल

इन दोनो स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल की बात की जाए तो दोनों फोन्स की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी। प्री-ऑर्डर्स 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अवेलबल थी। इन दोनो स्मार्टफोन की सेल आज 6 अगस्त से शुरू होगी।