Written By: Mobin
रोहित-कोहली के बाद शमी के टेस्ट रिटायरमेंट की खबरों पर भड़के पाकर। SRH स्टार ने इंस्टाग्राम पर मीडिया को लगाई फटकार - "भविष्य बर्बाद कर दिया!"
33 वर्षीय गेंदबाज ने स्पष्ट किया - वह टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ रहे। उनका पोस्ट: "अपनी नौकरी के दिन गिन लो!"
शमी ने आखिरी बार CT 2025 में खेला था (9 विकेट)। अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर नजर।
ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार के बाद भारत को जीत चाहिए। संभावित कप्तान गिल के नेतृत्व में शमी का अनुभव होगा अहम।
रोहित-कोहली युग के बाद गिल-पंत की कप्तानी में शुरू होगा नया दौर। BCCI 16-17 मई तक घोषित करेगा टीम।
शमी के नाम 229 टेस्ट विकेट (औसत 27.7)। इंग्लैंड में उनका रिवर्स स्विंग भारत के लिए रहेगा खास हथियार।
अफवाहों को खारिज कर शमी अब इंग्लैंड सीरीज में 250 विकेट पूरे करने पर फोकस्ड। युवा गेंदबाजों को भी देंगे मार्गदर्शन।