Written By: Mobin
ज्यादातर बैंक ATM कार्ड पर सालाना AMC (₹0 से ₹2000 तक) और 18% GST वसूलते हैं। बेसिक कार्ड पर यह शुल्क नहीं होता।
मासिक लिमिट (3-5 ट्रांजेक्शन) से ज्यादा निकासी पर ₹10-₹25/ट्रांजेक्शन अतिरिक्त शुल्क लगता है। सावधानी से निकालें!
ATM कार्ड सिर्फ कैश निकालने के लिए नहीं, बल्कि SMS अलर्ट, ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाओं के लिए AMC/GST लिया जाता है।
कुछ बैंक बेसिक डेबिट कार्ड देते हैं जिन पर कोई AMC नहीं होता, लेकिन ये सुविधाएँ सीमित होती हैं। बैंक से पूछें!
कार्ड एक्टिव होने के बाद, भले ही आप उसे यूज़ न करें, AMC+GST काटा जाता है। अनुपयोगी कार्ड बंद करवाएँ।
1. बेसिक कार्ड लें 2. ट्रांजेक्शन लिमिट का ध्यान रखें 3. अनुपयोगी कार्ड बंद करवाएँ
अपने बैंक स्टेटमेंट में ATM कार्ड चार्जेज चेक करें और अनावश्यक शुल्क से बचने के लिए आज ही एक्शन लें!