Written By: Mobin
इस मदर्स डे, माँ के रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाएं। सही निवेश योजनाओं और हेल्थ इंश्योरेंस से उनका भविष्य सुरक्षित रखें।
म्यूचुअल फंड SIP से 12-14% रिटर्न मिल सकता है। लार्ज-कैप फंड सुरक्षित, जबकि मिड/स्मॉल-कैप में जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है।
आयुष्मान योजना (10 लाख कवर) या प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस से माँ के मेडिकल खर्चों को कवर करें। क्लेम प्रोसेस पहले समझ लें।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (पोस्ट ऑफिस) से मासिक ब्याज मिलता है। 60+ उम्र के लिए यह सुरक्षित और स्थिर आय का स्रोत है।
NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में लॉन्ग-टर्म निवेश करें। रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन मिलेगी, जो फाइनेंशियल सिक्योरिटी देगी।
SWP (सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान) से म्यूचुअल फंड से नियमित आय लें। इन्वेस्टमेंट बढ़ता रहेगा और मासिक इनकम भी मिलेगी।
माँ को दें फाइनेंशियल सुरक्षा का तोहफा! SIP, हेल्थ इंश्योरेंस, SCSS और NPS जैसे विकल्पों से उनका भविष्य सुरक्षित करें।