Recipe: व्रत में आलू खाकर हो गए हैं बोर, तो आज ट्राई करें ये डिश,सबको भाएगा टेस्ट और बरकरार रहेगी एनर्जी

Priyanka Singh

नई दिल्ली – नवरात्रि या फिर कोई और अन्य व्रत रखा है तो खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए आप लौकी और मूंगफली से बने इस स्वादिष्ट सूप को प्रायोग कर सकते हैं। दिन की शुरुआत आप इस लौकी मूंगफली के सूप से करते हैं तो आपको दिन भर के लिए एनर्जी मिलेगी। यह सूप स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है, लौकी में मौजूद विटामिन सी और कैल्शियम शरीर को ठंडक देती है और मूंगफली एनर्जी देती है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

 

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

डाइजेशन के लिए भी लौकी की फायदेमंद होती है आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी

कढ़ाई में मूंगफली डालकर भून लें इसके बाद उन्हें एक बर्तन में निकाल कर मसले और दोनों के छिलके अब लौकी के टुकड़े कर ले बाद में कुकर में डालकर लौकी के टुकड़े डालकर हरी, मिर्च, अदरक, चुटकी भर नमक के मूंगफली के दाने और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर 2 सीटी लगाएं। अब एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें, तेल के बाद राजगीर का आटा  डालकर धीमी आंच में भूने, ध्यान रखें कि आटा ज्यादा भूने नहीं। सीकने के बाद इसे मिक्सी में डालकर लौकी को निकालकर ब्लेंडर की मदद से पीस लें। अब इसमें पुदीने के पत्ते काली मिर्च डाल दें 2 – 3 मिनट तक पकने दें। सर्विंग बाउल में निकालें उसमें सूप डालकर इसके साथ गरमा-गरम व्रत धारी व्यक्तियों को या फिर अन्य लोग भी परोस सकते हैं।

Share this Article