Women’s T20 Worldcup: अगले साल होने वाले महिला t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur को सौंपी गई है। वहीं भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। आइए हम आपको पूरी महिला क्रिकेट टीम बताते हैं, जिसका चयन अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए हुआ है।
Advertisement
ये है भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, वहीं स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान होंगी। टीम में पूजा वष्त्राकर को भी शामिल किया गया है, जो अभी चोटिल चल रही है हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें साफ कर दिया है कि विश्वकप से पहले पूजा को अपनी फिटनेस साबित करना पड़ेगा। वह टीम मे शेफाली वर्मा का नाम भी है जो इस समय अंडर-19 महिला भारतीय टीम की कप्तानी कर रही है।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
15 सदस्य भारतीय टीम में बल्लेबाज के रूप में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को जगह दी गई है। इसके अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में जेमिमाह रॉड्रिग्ज का नाम है, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑल राउंडर के रूप में हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगी।
Advertisement
अगर टीम की गेंदबाजी की बात करें तो देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
करना होगा बेहतर प्रदर्शन
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की t20 सीरीज में भारतीय महिला टीम को एकमात्र टी20 में जीत मिली। वहीं चार मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। जिस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है वह भी सुपर ओवर तक गया था। ऐसे में विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को काफी मेहनत और प्रैक्टिस करना पड़ेगा, तब ही भारतीय टीम अगले साल होने वाले महिला t20 विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन कर पाएगी।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम, ICC Women’s T20 Worldcup 2023 India Squad
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर (फिटनेस पर निर्भर), राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
रिजर्व खिलाड़ी: सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।